- Home
- Sports
- Cricket
- जो काम नहीं कर पाए धोनी और कोहली वो इस खिलाड़ी ने कर दिखाया, 42 साल बाद भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत की ओर
जो काम नहीं कर पाए धोनी और कोहली वो इस खिलाड़ी ने कर दिखाया, 42 साल बाद भारतीय टीम ऐतिहासिक जीत की ओर
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम के दिग्गज खिलाड़ी जैसे- विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा के बगैर भी अन्य भारतीय खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम इंडिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली है। इस जीत का इंतजार भारत को 42 साल से है। आइए आपको भी बताते हैं, कि इस टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम कौन सा इतिहास दोहराने वाली है।
- FB
- TW
- Linkdin
साल 1977-78 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने पहली बार कंगारू टीम को उसकी जमीन पर टेस्ट मैच में हराया था।
(फोटो सोर्स- गूगल)
ये दूसरा मौका हैं, जब साल 2020 में मेलबर्न के ही मैदान पर खेले जा रहे इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में भारतीय टीम इतिहास रचने से सिर्फ कुछ ही कदम दूर है।
1977-78 में जब बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 222 रनों के बड़े मार्जिन से ये मैच जीता था। हालांकि इस बार टीम इंडिया ने 131 रन की बढ़त हासिल की। जिसके चलते एक बार फिर बड़े मार्जिन से टीम इंडिया जीत की ओर आगे बढ़ रही है। .
(फोटो सोर्स- गूगल)
वहीं, अभी खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे के 112 रन की बदौलत 326 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं, पहली पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ढेर किया था।
पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई है। वहीं, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों ने अपना दबदबा बना कर रखा है।
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की ये शानदार वापसी है। दरअसल, पहले मैच में भारत ने केवल 36 रन ही बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से बना लिया था।
1977-78 की बात की जाए, तो जब बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर टेस्ट सीरीज खेलनी उतरी। इस दौरे पर भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी जिसमे से पहले दो टेस्ट भारत बहुत कम मार्जिन से हारा था। तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन कर 222 रन के बड़े मार्जिन से ये मैच जीता था। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो सुनील गावस्कर और भगवत चंद्रशेखर थे। हालांकि यह सीरीज भारत 3-2 से हार गया था
(फोटो सोर्स- गूगल)