- Home
- Sports
- Cricket
- 100 वें टेस्ट मैच में छाया ये भारतीय गेंदबाज, बिना खाता खोले इस अग्रेंजी बल्लेबाज को भेजा पवेलियन
100 वें टेस्ट मैच में छाया ये भारतीय गेंदबाज, बिना खाता खोले इस अग्रेंजी बल्लेबाज को भेजा पवेलियन
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच (India vs England, 3rd Test) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही खेल में अपना दबदबा बनाकर रखा। अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे भारतीय गेंदबाज इशांत शर्मा ने शुरुआती ओवर में ही इंग्लैंड के ओपनर डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले हुए ही पवेलियन भेज दिया। वहीं, अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने भी जॉनी बेयरस्टो को जीरो पर आउट कर दिया। इस मैच में विकेट चटका कर इशांत शर्मा दिग्गज बॉलर कपिल देव की बराबरी पर आ गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के लिए 24 फरवरी का दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। एक तो अपने करियर का 100वां टेस्ट और ऊपर से शुरुआती ओवर में ही बड़ा विकेट हासिल करना।
इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के दूसरे तेज बॉलर हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 131 टेस्ट मैच खेले थे। अब इशांत भी कपिल देव के साथ इस क्लब में शामिल हो गए हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने मैच के शुरुआत में ही इंग्लैंड के ओपनर डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले हुए ही पवेलियन भेज दिया। इस मामले में उन्होंने एक बार फिर कपिल की बराबरी की। कपिल देव ने भी अपने 100वें टेस्ट में मैच का पहला विकेट चटकाया था और इशांत ने भी अपने 100वें टेस्ट मैच में पहला विकेट लिया है।
अपने 99 टेस्ट में इशांत शर्मा 302 विकेट ले चुके हैं। वहीं अपने 100वें टेस्ट मैच में आगे वो कितने विकेट लेंगे ये देखने लायक होगा। मैच शुरू होने से पहले उन्हें इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई भी दी थी।
मैच से पहले एक वर्चुअल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचाना और जीतना चाहता हूं। उन्होंने कहा था कि यह उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने जैसा होगा।
इशांत ने 25 मई 2007 में 18 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अबतक 4 कप्तान राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ कुल 194 मैच खेले हैं।
उनके अबतक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 303, 115 और 8 विकेट अपने नाम किए है।
बता दें कि 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। पिछले काफी समय से वह टीम का हिस्सा भी नहीं थे। इसपर उन्होंने कहा था कि 'ऐसा नहीं है कि मैं वनडे नहीं खेलना चाहता, पर मैं अपने टेस्ट विकेट को वनडे की वजह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता। मैं एक फॉर्मेट में खेल रहा हूं, यही मेरे लिए काफी है।'