- Home
- Sports
- Cricket
- भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में गेम चेंजर साबित हुआ था ये भारतीय खिलाड़ी, 2 बॉल पर चटकाए 2 बड़े विकेट
भारत ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में गेम चेंजर साबित हुआ था ये भारतीय खिलाड़ी, 2 बॉल पर चटकाए 2 बड़े विकेट
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच (India vs England 4th T20I) में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बना सकी। लेकिन एक समय ऐसा था, जब अंग्रेजी टीम जीत से बस कुछ ही कदम दूर थी और सभी लोग मान चुके थे कि भारत के हाथ से मैच और सीरीज दोनों निकलने वाली है, लेकिन आखिरी मौके पर टीम इंडिया के शानदार बॉलर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 16वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर बेन स्टोक्स और कप्तान इयोन मोर्गन को चलता किया। यहां से भारतीय टीम ने मैच में कमबैक किया। इसके बाद आखिरी ओवर में भी इस खिलाड़ी ने प्रेशर में कमाल करके दिखाया। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले ये खिलाड़ी ब्रिस्बेन में भारत की ऐतिहासिक जीत में भी कमाल दिखा चुके हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम में विराट की यंग ब्रीगेड कमाल कर रही है। जिस भरोसे के साथ कप्तान उन्हें टीम में जगह दिलवा रहे हैं, उस पर ये खिलाड़ी खरा उतर रहे हैं। कुछ ऐसा ही काम करके दिखाया युवा गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने, जिन्होंने हारा हुआ मैच भारत के पक्ष में कर दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेल गए चौथे टी20 मुकाबले में एक समय ऐसा आया था, जब भारतीय टीम मैच पर से अपना कंट्रोल लगभग खो चुकी थी। ऐसे मौके पर शार्दुल ने टीम को ब्रेकथ्रू दिलावाया और बेक-टू-बेक 2 बड़े विकेट अपने नाम किए।
जी हां, 16वें ओवर में जब बेन स्टोक्स 23 बॉल पर 46 रन बना चुके थे, तब शार्दुल ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे स्टोक्स को चलता किया। इसके तुरंत बाद दूसरी गेंद पर 4 रन बनाए कप्तान इयोन मोर्गन को भी पवेलियन भेज दिया। ये वो समय था, जब भारतीय टीम ने मैच में कमबैक किया और पूरी अंग्रेजी टीम की कमर तोड़ दी।
हालांकि आखिरी ओवर में एक बार फिर ऐसा लगा कि भारत के हाथ से मैच निकल सकता है या फिर ये मैच सुपर ओवर तक जा सकता है। दरअसल, आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 23 रनों की जरुरत थी। इस दौरान शार्दुल ने पहली 3 गेंदों पर 11 रन देकर सभी की धड़कने बढ़ा दी और इसके बाद 2 वाइड बॉल कर अतिरिक्त रन भी दे दिए।
इस समय लगा कि जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन मैच को जितवा देंगे, लेकिन फिर ठाकुर ने अपना कमाल दिखाया और छक्का मारने के बाद जॉर्डन को अगली गेंद पर चलता किया और मैच भारत की झोली में डाल दिया।
शार्दुल ने इस पूरे मैच में 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में भारत की जीत में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल करके दिखाया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी शार्दुल ठाकुर ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। शार्दुल ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 67 रन बनाए थे। उन्होंने इस मैच में कुल 7 विकेट भी चटकाए थे।