- Home
- Sports
- Cricket
- बेटी के जन्म के 15 दिन बाद ही उससे दूर हुए डैडी कोहली, बेबी के लकी चार्म से जल्द ही तोड़ सकते है ये 5 रिकॉर्ड
बेटी के जन्म के 15 दिन बाद ही उससे दूर हुए डैडी कोहली, बेबी के लकी चार्म से जल्द ही तोड़ सकते है ये 5 रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। चेन्नई पहुंच चुकी टीम इंडिया फिलहाल बायो-बबल में है और 6 दिन तक अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करेगी। इस हिसाब से मैच की तैयारी के लिए उन्होंने 3 दिन का ही समय मिलेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी बुधवार को चैन्नई पहुंचे। 11 जनवरी को बेटी के जन्म के बाद उन्हें खेलता देखना फैंस के लिए भी काफी एक्साइटेड है। मौजूदा समय में वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।
2008 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले कोहली ने अब तक अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। अब बेटी के जन्म के बाद भी वो आने वाले समय में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में कोहली के नाम 86 मैचों में कुल 7,240 रन हैं, जबकि वनडे उन्होंने 248 मैचों में 11,867 रन बनाए हैं। कोहली टेस्ट में 27 और वनडे में 43 शतक जड़ चुके हैं और बहुत जल्द वे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के शतकों के रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले हैं। सचिन के नाम टेस्ट में 51 शतक और वनडे में 49 शतक हैं।
कोहली ने टेस्ट करियर में कप्तान के रूप अब तक कुल 20 शतक लगाए हैं। बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के रिकॉर्ड से ये कोहली मात्र 6 शतक दूर है। फिलहाल ये रिकॉर्ड पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम है। जिनके नाम 25 शतक है।
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी तक वीरेंद्र सहवाग और कर्नाटक के युवा खिलाड़ी करुण नायर के पास है। कोहली 7 बार दोहरा शतक तो लगा चुके हैं, लेकिन इस बार उनके पास तिहरा शतह जड़ने का मौका है। अगर अब वो टेस्ट में तिहरा शतक जड़ते हैं वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन सकते हैं।
इंग्लैंड के साथ टेस्ट के बाद वनडे सीरीज में भी विराट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वनडे करियर में कोहली ने अब तक 21 शतक लगाए हैं। जबकि सबसे ज्यादा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने 230 वनडे मैचों में 22 शतक लगाए है। ऐसे में कोहली आगामी इंग्लैंड सीरीज में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत अहम होता है। 2013 में संन्यास लेने वाले सचिन के इस रिकॉर्ड को 7 साल बाद भी कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है, उन्होंने 200 टेस्ट मैच में 15 हजार से ज्यादा रन बनाए है। मौजूदा दौर में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ (Steve Smith), केन विलियमसन (Kane Williamson) जैसे बेहतरीन बल्लेबाज इस रेस में लगे हुए हैं।