- Home
- Sports
- Cricket
- बेहद खूबसूरत है इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की गर्लफ्रेंड, रेसकोर्स में हुई थी दोनों की मुलाकात
बेहद खूबसूरत है इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो की गर्लफ्रेंड, रेसकोर्स में हुई थी दोनों की मुलाकात
- FB
- TW
- Linkdin
जॉनी बेयरस्टो की गर्लफ्रेंड एलेनोर टॉमलिंसन (Eleanor Tomlinson) एक फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस और सिंगर हैं। उन्होंने एंगस, जैक द जाइंट स्लेयर, थोंग्स और परफेक्ट स्नोगिंग जैसी इंग्लिश फिल्मों में काम किया है।
एलेनोर टॉमलिंसन का जन्म 19 मई 1992 को लंदन में हुआ था। जब वह छोटी थी तब उसका परिवार यॉर्कशायर चला गया। उनकी मां जूडिथ हिल्बर्ट एक गायिका और पिता मैल्कम टॉमलिंसन एक अभिनेता और एक घुड़सवार कमेंटेटर हैं। उनका एक भाई रॉस टॉमलिंसन भी एक अभिनेता है।
खबरों की मानें तो वो 2018 से इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टो के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा जा चुका है। लेकिन दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर कभी खुलकर बात नहीं की है।
बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक रेसकोर्स (घोड़ों की रेस) में हुई थी। जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताया और यहीं से उनकी दोस्ती हुई।
जॉनी बेयरस्टो से पहले एलेनोर टॉमलिंसन अपने पोल्डार्क एक्टर हैरी रिचर्डसन के साथ भी रिश्ते में थी। इतना ही नहीं उन्होंने 2008 में सीन बॉर्के को डेट किया और फिर वह बेन एटकिंसन के साथ रिश्ते में थीं, जो पोल्डार्क में एडन टर्नर का स्टंटमैन था। दोनों ने दोनों को दो साल तक डेट किया।
एलेनोर टॉमलिंसन के करियर की बात की जाए तो वह एक पॉपुलर इंग्लिश एक्ट्रेस है। उन्होंने अपनी यंग एज से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया और उन्हें जैक द जायंट सेलर में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। हाल ही में वह बीबीसी टेलीविजन आउटलॉज के लिए कॉमेडी ड्रामा में दिखाई गई थी। जिसमें उन्होंने गैबी की भूमिका निभाई थी।
दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो की बात की जाए तो वह इंग्लिश टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड को बेहतरीन शुरुआत दी और चौथे दिन तक 72 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 106 रन बनाए थे।
ये भी देखें : 1 नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने 2 बार की शादी, एक की बीवी तो प्रेगनेंसी टाइम में कर बैठी थी इश्क
PV Sindhu Birthday: 27 की हुई भारतीय शटलर पीवी सिंधु, यहां देखें उनके 5 जबरदस्त रिकॉर्ड