- Home
- Sports
- Cricket
- धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट मारते दिखें विराट कोहली, मैच से पहले इस तरह प्रैक्टिस कर रहें खिलाड़ी
धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट मारते दिखें विराट कोहली, मैच से पहले इस तरह प्रैक्टिस कर रहें खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनका ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट सभी बल्लेबाजों के बीच काफी फेमस है। इतना की खुद विराट कोहली भी धोनी की तरह उनका यूनिक शॉट मारने की कोशिश कर रहे हैं।
जी हां, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी नेट्स प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान कोहली मजाकिया मूड में दिखें और एमएस धोनी के फेमस हेलीकॉप्टर शॉट की नकल करते हुए नजर आएं।
कोहली के अलावा शुभमन गिल, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा भी बल्ला थामे नेट्स प्रैक्टिस करते नजर आएं।
अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी, वह भी चैन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस करते नजर आएं।
हाल ही में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी को लेकर कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पीछे से कप्तान विराट कोहली की मदद करना चाहते हैं। विराट कप्तान थे और वह पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौटे थे। इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया में कप्तान बना।' उन्होंने ये भी कहा कि 'ऑस्ट्रेलिया में जीत अब बीती बात है। हम प्रेजेंट में हैं। हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं, जिसने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीती। हम अच्छी ब्रांड का क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम कुछ भी हलके में नहीं ले रहे।'
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी एक्शन में दिखें। बता दें कि 5 फरवरी को इसी मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी बल्ला थामे चौके-छक्के मारते नजर आएं। बता दें कि हार्दिक काफी समय बाद टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला था।
प्रैक्टिस के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में यंग बॉलर मोहम्मद सिराज ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ जिम में एक्सरसाइज करती एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया 'वर्कऑउट बडीज।'