- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की क्लास, तस्वीरों में देखें किस तरह जीत की तैयारी कर रही भारतीय यंग ब्रीगेड
IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की क्लास, तस्वीरों में देखें किस तरह जीत की तैयारी कर रही भारतीय यंग ब्रीगेड
- FB
- TW
- Linkdin
बीसीसीआई ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस करती नजर आ रहे हैं।
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि पूरे प्रैक्टिस सेशन में हेड कोच राहुल द्रविड़ किस तरह से नजर बनाए हुए हैं। पहले दिन के प्रैक्टिस सेशन में वह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टिप्स देते नजर आए। बता दें कि उमरान मलिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले हैं।
वहीं, टीम की कप्तानी निभाने वाले केएल राहुल भी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को t20 की कप्तानी सौंपी गई है।
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए दिग्गज खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार के साथ ईशान किशन और अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के बात बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में अपनी यॉर्कर गेंद से कई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के युवा खिलड़ी आवेश खान को भी राहुल द्रविड़ बॉलिंग की टिप्स देते नजर आए। इस दौरान उन्होंने जमकर मैदान पर पसीना बहाया।
3 साल बाद मैदान पर वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक प्रैक्टिस सेशन में काफी सीरियस नजर आए। इस दौरान उन्होंने बैटिंग की जमकर प्रैक्टिस की और शॉर्ट फाइन और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से ही स्कूप और रिवर्स स्वीप लगा दिया।
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत किस तरह से ट्रेनिंग के बाद हंसी ठिठोली करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी 20 मैच 12 जून को कटक में होगा। तीसरा टी20- 14 जून, विशाखापत्तनम, चौथा टी20- 17 जून, राजकोट और पांचवां टी20- 19 जून, बेंगलुरु में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की बात की जाए तो इस टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है। वहीं, उप कप्तान ऋषभ पंत है इसके अलावा टीम में रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, , दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक शामिल है।