भारतीय टीम ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के, सोशल मीडिया पर भी आई मीम्स की बाढ़
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 3rd test) में भारत ने अंग्रेजों को 10 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत को सिर्फ 45 रन का लक्ष्य दिया था, इसे भारत ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की लिस्ट (ICC Test Ranking) में टॉप पर पहुंच गया है। 5 दिन के टेस्ट में भारत ने महज दो दिन में ही इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। वहीं, अंग्रेजी खिलाड़ी को खूब ट्रोल किया जा रहा है। आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह मीम्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब उन्होंने 5 दिन के टेस्ट मैच को 2 दिन में खत्म कर दिया है। गुरुवार को भारत ने दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 10 विकेट से टेस्ट मैच में करारी शिकस्त दी। इससे पहले भारत ने 2018 में अफगानिस्तान को बेंगलुरु टेस्ट में 2 दिन में हराया था।
2 दिन में टेस्ट खत्म करने को लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह के मीम्स वायरल किए जा रहे है। जिसमें लिखा है कि 'ये टेस्ट मैच है या 2 दिन/ 2 रात का हनीमून पैकेज।'
इतना ही नहीं इस तरह की फोटो शेयर कर लिखा जा रहा है कि 'भाई, ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया।'
दरअसल, 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा (अब नरेंद्र मोदी) स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला गया था। वैसे तो ये मैच 5 दिन चलना था, लेकिन भारतीय टीम ने 2 दिनों में ही अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया।
इंग्लिश प्लेयर्स की करारी हारी पर सोशल मीडिया यूजर्स कप्तान जो रूट की फोटो शेयर कर लिख रहे हैं, कि 'जब आपको पता चलता है कि आप अपना दुख गुजरात में दूर नहीं कर सकते।'
बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 81 रन बनाए थे। ऐसे में भारत को महज 45 रन का लक्ष्य दिया था, इसे भारत ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इससे पहले इंग्लैंड की 112 रन की पहली पारी के जवाब में भारत ने 145 रन बनाए थे और 33 रन की बढ़त हासिल की थी।
अहमदाबाद में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में भारत की जीत में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई। अक्षर ने पहली पारी में 6 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया है।
वहीं, आर अश्विन ने मैच में 7 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट में 400 विकेट भी पूरे कर लिए। उन्होंने यह कारनामा 77 मैच में पूरा किया। वे ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम सिर्फ 72 मैच में 400 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड है।
अक्षर और अश्विन के आगे पूरी अंग्रेजी टीम घुटने टेंकती नजर आई। इसे लेकर भी बहुत सारे मीम्स वायरल किए जा रहे हैं।
इस मैच में लगभग 1 साल बाद स्टेडियम में दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने आए थे। ऐसे में जिन लोगों ने तीसरे, चौथे और पांचवे दिन की टिकट ली थी, उसे लेकर ये फोटो शेयर की जा रही है।