- Home
- Sports
- Cricket
- वडोदरा के इस शानदार घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं हार्दिक, कमरा देखते ही याद आती है टीम इंडिया
वडोदरा के इस शानदार घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं हार्दिक, कमरा देखते ही याद आती है टीम इंडिया
- FB
- TW
- Linkdin
हार्दिक का घर अंदर से दिखने में काफी खूबसूरत है। इसे इंटीरियर डिजाइनर अनुराधा अग्रवाल ने डिजाइन किया है।
उनके घर में सभी मॉर्डन इंटीरियर का सामान उपयोग किया गया है।
हार्दिक के घर में परिवार के सभी लोगों के अलावा मेहमानों के लिए भी अलग से खास कमरा बनाया गया है।
हार्दिक का कमरा पूरी तरह से नीले रंग का बनाया गया है और इसके अंदर जाते ही आपको टीम इंडिया याद आ जाती है।
क्रुणाल पंड्या का कमरा ऑरेंज और पीले रंग से सजा हुआ है। इसमें बेड के सामने एक टीवी लगा हुआ है।
उनके घर में एक दीवार दोनों भाइयों की फोटो से सजी हुई है, जिसे देखकर पता चलता है कि इन दोनों के बीच कितना प्यार है।
हार्दिक के माता पिता का रूम सिंपल तरीके से सजाया गया है और यह काफी मंहगा है।
हार्दिक के घर का डाइनिंग एरिया बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है। इसे पूरी तरह से क्लासिकल टच देने की कोशिश की गई है।
डाइनिंग रूम की दीवारें परिवार की फोटो और सजावटी वालपेपर से सजाई गई है।
हार्दिक का घर उनकी सुविधा के हिसाब से लग्जरी और आराम का मिक्सचर देता है। उसमें दोनों बातों का ध्यान रखा गया है।