मिस्टर 360 डिग्री ने ज्वाइन किया RCB कैंप, चैन्नई पहुंचते ही दिखाया पूरा जोश
स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आईपीएल के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) आईपीएल के 14वें सीजन के लिए पूरे जोश में नजर आए। हाल ही में उन्होंने चैन्नई में आरसीबी को कैंप को ज्वाइन किया, जिसकी तस्वीरें टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की है। बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी का सामना इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL2021) के पहले मैच में पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस से 9 अप्रैल को होगा। इस मैच में मिस्टर 360 एबीडी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेट की दुनिया में एबी डिविलियर्स एक बहुत बड़ा नाम हैं। भारत में भी इस खिलाड़ी के करोड़ों फैन है। इस बार आईपीएल में फैंस मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में द एबी डिविलियर्स शो देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।
गुरुवार को एबी डिविलियर्स ने चैन्नई में आरसीबी के कैंप को ज्वाइन कर लिया है। हालांकि कोविड नियमों के चलते उन्हें कुछ दिन क्वारंटीन रहना पडेगा। वह जल्द ही अपने स्कॉड को ज्वाइन करेंगे।
उनके इंडिया पहुंचने पर आरसीबी ने अपने पेज पर उनकी फोटो शेयर की। जिसमें एबी थम्स अप करते हुए अपना जोश दिखा रहे हैं। उनकी फोटो को शेयर कर टीम ने लिखा कि 'स्पेसशिप उतर गया है। एबी डिविलियर्स चेन्नई में आरसीबी के बॉयो-बबल में शामिल हो गए हैं।'
एबी की ये फोटो 6 घंटे में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लगभग साढ़े 5 लाख लोग इसपर अपना रिएक्शन दे चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'मिस्टर 360 डिग्री मैं आपसे प्यार करता हूं और आशा करता हूं कि आप इस सीजन में 500+ रन बनाएंगे।' वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा कि 'मैं ABD का बड़ा प्रशंसक हूं।'
बात दें कि, पिछले सीजन में प्ले ऑफ में पहुंचने के बाद विराट कोहली की टीम एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी। अब तक आरसीबी एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार टीम डबल धमाल मचाने वाली है।
एबी डिविलियर्स- विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के साथ ही आरसीबी में ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी का नाम भी जुड गया है। इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में एबी, विराट और मैक्सवेल को एक साथ देखना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं होने वाला है।
इस साल आरसीबी की टीम में विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भारत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल शामिल है।