- Home
- Sports
- Cricket
- IPL ट्रॉफी को इस तरह गले लगाती नजर आई जीवा, होने वाले पति की जीत देख ऐसा था दीपक की मंगेतर का रिएक्शन
IPL ट्रॉफी को इस तरह गले लगाती नजर आई जीवा, होने वाले पति की जीत देख ऐसा था दीपक की मंगेतर का रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी पूरे मैच में झंडा लिए अपने पापा की टीम को चीयर करती नजर आई और जब उन्होंने उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम कर ली, तो जीवा से रहा नहीं रहा गया और उसने मैदान पर आकर धोनी को कसकर गले लगा लिया।
(photo source- Instagram)
इसके साथ ही जीवा के ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर उनकी मम्मी साक्षी ने कुछ तस्वीरें शेयर की गई है जिसमें वह ट्रॉफी को कस के पकड़े हुए नजर आ रही है।
(photo source- Instagram)
जीवा के साथ-साथ सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया और बेटा रियो भी अपने पापा को चीयर करता नजर आया और उनके ट्रॉफी जीतने के बाद वह दोनों भी काफी खुश नजर आए।
(photo source- Instagram)
ये देखिए कप्तान और उपकप्तान यानी की धोनी और रैना की हैप्पी फैमिली.. किसी तरह जीत के बाद सभी जश्न मनाते नजर आए।
(photo source- Instagram)
रॉबिन उथप्पा जिन्होंने इस मैच में 15 बॉल पर 31 रनों की शानदार पारी खेली थी। जब उन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तो वह अपने बच्चे को ही गोद में उठाकर ईनाम लेने आ गए।
(photo source- Instagram)
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस जिन्होंने इस मैच में शानदार पारी खेली और टीम के लिए 86 रन बनाए। उनकी वाइफ इमारी भी मैदान पर उन्हें सपोर्ट करने पहुंची और उनके बच्चे भी उन्हें चीयर करते नजर आए।
(photo source- Instagram)
बच्चों के अलावा अगर बात की जाए दीपक चाहर की मंगेतर की, तो अपने होने वाले पति को जीतता देख वह भी मैदान पर पहुंच गई और दीपक के पास जाकर उन्हें जोर से गले लगाया। साथ ही ट्रॉफी के साथ फोटो क्लिक करवाई।
(photo source- Instagram)
ये भी पढ़ें-