- Home
- Sports
- Cricket
- सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ा SRH की हार का मजाक, सहवाग ने बोला तीखा हमला, कहा- क्या टॉयलेट गए थे बेयरस्टो ?
सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ा SRH की हार का मजाक, सहवाग ने बोला तीखा हमला, कहा- क्या टॉयलेट गए थे बेयरस्टो ?
- FB
- TW
- Linkdin
क्या टॉयलेट गए थे जॉनी बेयरस्टो- सहवाग
हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखने वाले वीरेंद्र सहवाग ने इस बार भी सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और जॉनी बेयरस्टो (Johny Bairstow) की फोटो शेयर कर लिखा कि अगर बेयरस्टो टॉयलेट में नहीं थे तो मैं ये बात नहीं समझ पा रहा हूं कि 18 गेंदों पर 38 रन बनाने के बाद भी वो सुपरओवर के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पहली पसंद क्यों नहीं थे। हैदराबाद की टीम ने इस मुकाबले में खूब संघर्ष किया, लेकिन अपनी हार के लिए वो खुद जिम्मेदार है क्योंकि उसने अजीबोगरीब फैसले किए।
जॉनी बेयरस्टो की धुआंधार पारी
रविवार को हुए मैच में जॉनी बेयरस्टो ने सनराइजर्स हैदराबाद को मजबूत शुरुआत दी थी। उन्होंने 18 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए थे। जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर इस मैच में केवल 6 रन बनाकर रन आउट हो गए थे। ऐसे में सुपर ओवर में बेयरस्टो की जगह उनका आना फैंस की समझ के परे हैं।
सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन बना पाए वार्नर
एसआरएच की ओर से सुपरओवर में खेलने के लिए वॉर्नर और विलियमसन आए। जिन्होंने 6 बॉलों में 7 रन ही बनाए। इनमें विलियमसन ने तीन गेंदों पर 4 रन बनाए और वॉर्नर तीन गेंदों पर दो रन ही बना सके। एक रन शॉर्ट रन के चलते कम हो गया था। वहीं, एक लेगबाई का रन रहा।
सोशल मीडिया पर इस तरह उड़ रहा मजाक
एक यूजर ने एसआरएच के कप्तान के लिए इस गाने की फोटो शेयर की और लिखा कि, 'पता नहीं जी कौन सा नशा करता हैं।'
SRH की मालकिन हुई उदास
SRH के हर मैच में टीम की सीईओ काव्या मारन नजर आती हैं। उन्हें उदास देख फैंस भी उदास हो जाते हैं। मैच के दौरान की उनकी ये फोटो शेयर कर एक यूजर लिख रहा है कि 'ये फोटो बहुत कुछ बयां करती है।'
बेयरस्टो का वीयर्ड रिएक्शन
सुपर ओवर में वॉर्नर और विलियमसन को देख जॉनी बेयरस्टो ने ऐसा रिएक्शन दिया। जिसके बाद एक यूजर ने उनकी फोटो शेयर कर लिखा कि, 'हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था।'
निराशाजनक रही SRH की परफॉर्मेंस
बेहतरीन टीम होने के बाद भी आईपीएल के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की परफॉर्मेंस निराशाजनक रही है। 5 में से अब तक टीम सिर्फ 1 मैच जीती हैं। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल में वह 2 अंकों के साथ सेकेंड लास्ट यानी की सातवें नंबर पर है।