- Home
- Sports
- Cricket
- IPL2021 में सचिन के बेटे ने कराया रजिस्ट्रेशन, बेस प्राइज में उनसे आगे निकले पुजारा और विहारी
IPL2021 में सचिन के बेटे ने कराया रजिस्ट्रेशन, बेस प्राइज में उनसे आगे निकले पुजारा और विहारी
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की तैयारी शुरू हो गई है। 18 फरवरी को मिनी ऑक्शन (IPL 2021 Mini Auction) किया जाएगा। इससे पहले 1097 प्लेयर्स ने आईपीएल के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, जिसमें 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं। इस बार उनके मुंबई इंडियंस की टीम में आने के पूरे कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी खेल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं किन-किन खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है और उनकी ब्रेस प्राइज कितनी हैं....
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएस 2021 की नीलामी के लिए 814 भारतीय और 283 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से 863 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो अनकैप्ड है, वहीं, 207 खिलाड़ी इंटनेशनल मैच खेल चुके हैं।
मिनी ऑक्शन के लिए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अपना रेजिशट्रेशन करवाया हैं।
इसके अलावा लंबे समय से आईपीएल से बाहर चल रहे एस श्रीसंत भी इस बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे। बता दें कि 2013 से उनके ऊपर आईपीएल खेलने पर प्रतिबंध लगा था , जो पिछले साल ही खत्म हुआ है। इसके पहले वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में भी खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खेल से अपना लोहा मनवाने वाले चतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी ने भी आईपीएल मिनी ऑक्शन के लिए रजिशट्रेशन करवाया है, पुजारा की बेस प्राइस 50 लाख रुपए और विहारी की 1 करोड़ रुपए तय की गई है।
हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, केदार जाधव, स्टीव स्मिथ, मोईन अली, सैम बिलिंग्स, लियम प्लंकेट, जेसन रॉय, मार्क वुड और कोलिन इनग्राम भी इसमें शामिल हैं। इनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए हैं।
सबसे खास बात सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी आईपीएल 2021 में खेलते दिख सकते हैं। ऑलराउंडर अर्जुन ने 18 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बेस प्राइस 20 लाख रुपए तय की है। बता दें कि इससे पहले वह सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में मुंबई की टीम में खेल चुके हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के एक दिन बाद आईपीएल 2021 की नीलामी चैन्नई में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
किंग्स इलेवन पंजाब 53.20 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़े पर्स के साथ नीलामी में आएगी, उसके बाद आरसीबी (35.90 करोड़ रुपये), आरआर (34.85 करोड़ रुपये), सीएसके (22.90 करोड़ रुपये), एमआई (15.55 करोड़ रुपये), डीसी (12.9 करोड़ रुपये), केकेआर और एसआरएच के पास 10.75 करोड़ रुपये हैं।
आईपीएल में किसी भी एक टीम के पास मैक्सिमम 25 और मिनिमम 18 खिलाड़ी हो सकते है। जिसमें 8 विदेशी और बाकि भारतीय खिलाड़ी होते हैं।