- Home
- Sports
- Cricket
- पिता बेचते थे नारियल, इस तरह बेटे ने पूरा किया सपना, पहले T-20 में सिलेक्शन फिर IPL की ट्रॉफी जीती
पिता बेचते थे नारियल, इस तरह बेटे ने पूरा किया सपना, पहले T-20 में सिलेक्शन फिर IPL की ट्रॉफी जीती
- FB
- TW
- Linkdin
शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को चौथी बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही रात के 12 बजते ही CSK की टीम ने जीत के साथ ही शार्दुल ठाकुर का जन्मदिन मनाया गया।
(photo source- instagram)
शार्दुल ठाकुर का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को महाराष्ट्र के पालघर में हुआ था। उनके पिता नरेन्द्र ठाकुर नारियल का बिजनेस करते हैं। हालांकि, शार्दुल को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का बहुत शौक था। उन्होंने एक बार स्कूल में क्रिकेट खेलते वक्त 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाये थे।
(photo source- instagram)
नंवबर 2012 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए, साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 20 लाख में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने 2 साल राइजिंग स्टार पुणे की ओर से आईपीएल खेला।
(photo source- instagram)
2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने शार्दुल को 2.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। उस साल सीएसके ने अपने नाम आईपीएल की तीसरी ट्रॉफी की थी।
(photo source- instagram)
इस साल भी उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से आईपीएल 2021 की ट्रॉफी अपनी टीम को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस पूरे सीजन उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
(photo source- instagram)
सीएसके की जीत के साथ ही टीम ने शार्दुल ठाकुर का जन्मदिन भी मनाया। जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहले तौलिया बिछाते हैं, फिर शार्दुल को केक और कोल्ड ड्रिंक से उनके साथियों ने नहलाया। इस दौरान टीम के खिलाड़ी गाना गाते और नाचते नजर आए।
(photo source- instagram)
शार्दुल ठाकुर के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 2017 में भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। अब तक वह 15 वनडे में 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा 22 टी20 मैच में 31 और 4 टेस्ट में 14 विकेट उन्होंने चटकाए है।
(photo source- instagram)
उनके इसी बॉलिंग अंदाज को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) के स्थान पर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
(photo source- instagram)
ये भी पढ़ें- ढीली-ढाली ड्रेस पहने क्या पूरे IPL में बेबी बंप छुपाती नजर आई धोनी की वाइफ, वायरल हो रही प्रेग्नेंसी की खबर