कभी धोनी की टीम में खेलता था उनका ये जिगरी यार, KKR मे जाकर हुई इतनी बुरी हालात
स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR vs CSK) इस साल आईपीएल 2021 (IPL2021) के फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी धोनी (MS Dhoni) की टीम की शान बढ़ाने वाले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को इस बार कोलकाता में आने के बाद ज्यादा खेलने का मौका ही नहीं मिला। इस सीजन केकेआर की तरफ से उन्होंने केवल तीन मैच खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले भज्जी इस सीजन आउट ऑफ फॉर्म क्यों नजर आए...
- FB
- TW
- Linkdin
हरभजन सिंह आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अबतक आईपीएल में कुल 163 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 150 विकेट चटकाए है। आईपीएल में भज्जी ने एक-एक बार पांच और चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
(photo source- google)
हरभजन सिंह 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके (Chennai Super Kings) से जुड़े थे। तब टीम ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस साल उन्होंने 13 मैचों में 7 विकेट और 29 रन बनाए थे।
(photo source- google)
इसके बाद भज्जी ने आईपीएल 2019 में सीएसके के फाइनल तक के सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उस साल भज्जी ने 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे। हालांकि, उनकी टीम मुंबई इंडिंयस से हार गई थी।
(photo source- google)
पिछले साल कोरोना महामारी और निजी कारणों के चलते उन्होंने आईपीएल 2020 में भाग नहीं लिया था। उस सीजन उनकी टीम सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी।
(photo source- google)
इस साल चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज होने के बाद उन्होंने 2 करोड़ रुपये में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन उन्हें सिर्फ 3 मैच में खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं चटकाया।
(photo source- google)
2 साल तक चेन्नई के लिए खेलने वाले हरभजन सिंह इस बार उन्हीं के अपोजिट खेल रहे हैं। आईपीएल 2021 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबाला सीएसके के साथ है।
(photo source- google)
ये भी पढ़ें- जो करें अनहोनी को होनी वो है कप्तान धोनी, टी20 क्रिकेट में माही के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
बेटे के गम में KKR को चीयर करने भी नहीं पहुंचे किंग खान, कभी इस तरह स्टेडियम में करते थे एंटरटेनमेंट