- Home
- Sports
- Cricket
- गीले बाल-आंखों में चश्मा, इस तरह पूल में इंजॉय करती नजर आईं शमी की वाइफ, फैंस बोले इसे कहते हैं कातिल अदा
गीले बाल-आंखों में चश्मा, इस तरह पूल में इंजॉय करती नजर आईं शमी की वाइफ, फैंस बोले इसे कहते हैं कातिल अदा
- FB
- TW
- Linkdin
एक तरफ मोहम्मद शमी आईपीएल 2021 (IPL 2021) में पंजाब किंग्स (Punjab kings) के लिए शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं, तो दूसरी और उनकी वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
(photo Source- Instagram)
सोमवार को हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह स्विमिंग पूल के बाहर बैठी ऑसम मौसम का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।
(photo Source- Instagram)
इन तस्वीरों में मिसेज शमी आंखों में बड़ा सा चश्मा लगाए और एक भीगे हुए बाल के साथ ही ब्लू कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
(photo Source- Instagram)
वैसे तो हसीन जहां की कई तस्वीरों पर उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है, लेकिन इस तस्वीर पर उनकी तारीफ भी की जा रही है। एक फैन ने उनकी फोटो पर लिखा कि, 'इसे कहते हैं कातिल अदा।' तो वहीं एक अन्य यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट कर लिखा कि 'अब शमी रात में चोरी छुप कर जरूर आपकी फोटो देखते होंगे।'
(photo Source- Instagram)
बता दें कि, हसीन और शमी के रिश्ते में दरार आए 3 साल से ज्यादा का समय हो गया है। दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं लेकिन फैंस दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं और आए दिन उनकी तस्वीरों पर इस तरह के कमेंट करते रहते हैं।
(photo Source- Instagram)
इससे पहले हसीन जहां ने स्विमिंग पूल में चिल करती अपनी कुछ और तस्वीरें भी शेयर की थी और लिखा था हेल्थ इज वेल्थ।
(photo Source- Instagram)
शमी की बात की जाए तो इन दिनों मोहम्मद शमी पंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। अब तक 13 मैचों में वह 18 विकेट झटके चुके हैं।
(photo Source- Instagram)
ये भी पढ़ें- पंजाब किंग से बाहर जाने के बाद हाथों में जाम लिए शर्टलेस होकर इस तरह इंजॉय करते नजर आए ये धाकड़ बल्लेबाज
हाथ जोड़ पापा की जीत के लिए दुआ करती नजर आईं क्यूट जीवा, धोनी की बीवी के चेहरे पर दिखी उदासी