- Home
- Sports
- Cricket
- ढीली-ढाली ड्रेस पहने क्या पूरे IPL में बेबी बंप छुपाती नजर आई धोनी की वाइफ, वायरल हो रही प्रेग्नेंसी की खबर
ढीली-ढाली ड्रेस पहने क्या पूरे IPL में बेबी बंप छुपाती नजर आई धोनी की वाइफ, वायरल हो रही प्रेग्नेंसी की खबर
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल के हर सीजन में अपने पति को सपोर्ट करने आने वाली साक्षी धोनी इस बार भी यूएई में अपने पति और उनकी टीम सीएसके को पूरे सीजन चीयर करती नजर आई। हालांकि, इस बार उनके लुक में एक समानता देखी गई।
(photo source- iplt20.com)
जी हां, इस पूरे सीजन साक्षी धोनी ने ढीली ढाली फ्रॉक्स ही पहनी नजर आई। जिससे लोगों को लग रहा है कि वह इस तरह की फ्रॉक पहन के अपना बेबी बंप छुपा रही है।
(photo source- iplt20.co
इन तस्वीरों में अगर आप देखेंगे तो साक्षी ने एक ही तरह के पैटर्न की सभी ड्रेसेज पहनी है। इस पूरे सीजन उन्होंने यही स्टाइल फॉलो किया। कभी सनग्लासेस लगाकर तो कभी हाथों में कॉफी का कप लेकर वह स्टैंड्स में नजर आई।
(photo source- iplt20.com)
बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर एक खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही है कि महेंद्र सिंह धोनी दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस बात की पुष्टि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने की है कि साक्षी 4 महीने प्रेग्नेंट है।
(photo source- iplt20.com)
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इस पर मींस बनाना शुरू कर दिया और इस तरह के पोस्ट ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं। जिसमें फैंस अपने थाला को डबल बधाई दे रहे हैं।
(photo source- iplt20.com)
हालांकि, अभी तक इस बात का कन्फर्मेशन नहीं हुआ है कि साक्षी प्रेग्नेंट है। बता दें कि कई बार उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर इस तरह की झूठी अफवाह उड़ाई गई है। इससे पहले पिछले साल जब जीवा हार्दिक पांड्या के बेटे को गोद में लिए हुए बैठी नजर आई थी, तो उस समय भी कहा गया था कि यह साक्षी और धोनी का दूसरा बच्चा है।
(photo source- iplt20.com)
बता दें कि धोनी और साक्षी की एक बेटी जीवा है जिसका जन्म 2015 में हुआ था जीवा अब 6 साल की हो चुकी है, ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि माही और साक्षी दूसरी बार जल्द ही पेरेंट्स बनेंगे।
(photo source- iplt20.com)
इस मैच की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस साल धोनी का प्रमोशन भी हुआ है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है। यानी कि धोनी और उनका पूरा परिवार अभी यूएई में ही रुकेगा।
(photo source- iplt20.com)
ये भी पढ़ें-