दिन बना देगी विराट की सेना की ये तस्वीरें, देखें एबी-मैक्सी और कोहली का फनी अंदाज
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल के मिस्टर 360 और विराट की सेना के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (ab de villiers) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में वह विराट कोहली (Virat Kohli) और ग्लेन मैक्सवेल (glenn maxwell) के साथ स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं।
(Photo Source- Instagram)
इस फोटो में देखिए कि, किस तरह से छोटे बच्चों की तरह विराट एबी और मैक्सी एक दूसरे के ऊपर पॉपकॉर्न फेंक रहे हैं। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
(Photo Source- Instagram)
आरसीबी कि इस तिकड़ी के अलावा युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल (devdutt padikkal) एक फोटो में नजर आ रहे हैं। उनके साथ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स भी है। तीनों इस फोटो में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
(Photo Source- Instagram)
बता दें कि आरसीबी के खिलाड़ी अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी स्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस चरण में मिस्टर 360 अपने बल्ले से ज्यादा इंप्रेस तो नहीं कर पाए, लेकिन वह स्टाइल में सबको पीछे छोड़ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन अपने बालों में 1 पोनी बनाई हुई है।
(Photo Source- Instagram)
सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी पसंद की जा रही है और अब तक 13 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं, यूजर्स उस पर कमेंट कर रहे हैं कि 'सिंगल फ्रेम में मेरी पसंदीदा तिकड़ी।'
(Photo Source- Instagram)
बता दें कि, आईपीएल में 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ 3 अक्टूबर को होने वाला है। ये मैच दोपहर 2 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
(Photo Source- Instagram)
शुक्रवार को ही पंजाब किंग्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेऑफ की रेस में वापसी की है और पॉइंट्स टेबल पर 5वें नंबर पर आ गई है। वहीं, विराट कोहली की टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर है। सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
(Photo Source- Instagram)