- Home
- Sports
- Cricket
- हमको मारो, जिंदा मत छोड़ो.. RR vs CSK के मैच के दौरान ऐसा था इस चीज का हाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
हमको मारो, जिंदा मत छोड़ो.. RR vs CSK के मैच के दौरान ऐसा था इस चीज का हाल, सोशल मीडिया पर मीम्स की आई बाढ़
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने बड़ा ही मजेदार ट्वीट किया।
(photo Source- twitter)
एक फैन ने इस तरह की फोटो शेयर कर लिखा कि बॉल की हालत कुछ इस तरह थी 'हमको मारो हमको जिंदा मत छोड़ो...'
(photo Source- twitter)
वही अन्य यूजर ने लिखा कि राजस्थान रॉयल्स ने रातों-रात ऐसा क्या खा लिया जो ऐसी क्रेजी परफॉर्मेंस दी....
(photo Source- twitter)
इस मैच के दौरान इतने चौके छक्के लगे कि अंपायर बिचारे हाथ उठा उठा कर परेशान हो गए। उसी तरह का मीम सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें लिखा गया है कि आज की मैच में अंपायर की हालत ऐसी थी 'हाथ दुखता है रे बाबा....'
(photo Source- twitter)
तो वहीं, अन्य टीम मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और केकेआर जो प्वाइंट्स टेबल में 10 पॉइंट लेकर प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है, उनके लिए राजस्थान रॉयल्स का 10 पॉइंट जीतना मुश्किल खड़ी कर सकता है, क्योंकि अब चारों टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस शुरू हो गई है।
(photo Source- twitter)
इंस्टाग्राम पर एक अन्य तस्वीर भी वायरल हो रही है। जिसमें पहली फोटो में यशस्वी हाथ जोड़कर धोनी का सम्मान कर रहे हैं और दूसरी फोटो में उन्ही की टीम के खिलाफ शानदार 50 रनों की पारी खेली।
(photo Source- Instagarm)
इस मैच की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया। पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 189 रनों का लक्ष्य राजस्थान को दिया। जिसमें ऋतुराज गायकवाड ने अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने 60 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की पारी खेली।
(photo Source- www.iplt20.com)
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शुरुआत से ही धाकड़ परफॉर्मेंस दी। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 21 गेंदों में 50 रन बनाए। उसके बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) ने शानदार खेल दिखाते हुए 42 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली।
(photo Source- www.iplt20.com)
इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल पर 6वें नंबर पर आ गई है और अब वह भी क्वालीफाई की रेस में आगे बढ़ रही है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
(photo Source- www.iplt20.com)