- Home
- Sports
- Cricket
- जानें कौन है वो खिलाड़ी, जिसे IPL में मिली अर्जुन तेंदुलकर की जगह, इस वजह से 1 भी मैच नहीं खेल पाए जूनियर सचिन
जानें कौन है वो खिलाड़ी, जिसे IPL में मिली अर्जुन तेंदुलकर की जगह, इस वजह से 1 भी मैच नहीं खेल पाए जूनियर सचिन
- FB
- TW
- Linkdin
सिमरजीत सिंह एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं।
सिमरजीत सिंह ने 20 सितंबर 2018 को विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की। इसके बाद 20 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी और 11 नवंबर 2019 को दिल्ली के लिए 2019-20 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना ट्वेंटी 20 डेब्यू किया।
23 वर्षीय गेंदबाज सिमरजीत सिंह का ये पहला आईपीएल है। आईपीएल प्रोटोकॉल के अनुसार उन्होंने जरूरी क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद टीम के साथ प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
इससे पहले इसी साल उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए उनको भारतीय टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में भेजा गया। बाद में टीम इंडिया में कोरोना का मामला आने के बाद उनको 15 सदस्यों की टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उनको मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
सिमरजीत सिंह का घरेलू क्रिकेट करियर बात करें तो, उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैच में 37 विकेट लिए हैं, जबकि लिस्ट-ए क्रिकेट के 19 मैचों में 19 विकेट और 15 टी20 मुकाबलों में सिमरजीत ने 18 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं, अर्जुन तेंदुलकर की बात की जाए तो, इसी साल जनवरी में मुंबई की सीनियर टी20 टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने 73 वें पुलिस शील्ड टूर्नामेंट में अपनी धुआंधार पारी से सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने एक मैच में 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में अर्जुन ने 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
कई बार भारत नेट्स में गेंदबाजी कर चुके अर्जुन को इस साल के आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। डिफेंडिंग चैंपियन ने इस साल की शुरुआत में अर्जुन तेंदुलकर को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में साइन किया था।
बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इस साल रिकॉर्ड छठे आईपीएल खिताब के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी के घुटनों की हुई सर्जरी, ट्वीट कर कहा- जल्द मैदान में करूंगा वापसी