- Home
- Sports
- Cricket
- कभी मम्मी-पापा संग मैच देखने आती थीं SRH की CEO Kaviya Maran, देखें कुछ सालों में कैसे हुईं चेंज
कभी मम्मी-पापा संग मैच देखने आती थीं SRH की CEO Kaviya Maran, देखें कुछ सालों में कैसे हुईं चेंज
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) का छठवां मैच विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला गया। लो स्कोरिंग इस मैच में आरसीबी ने हैदाराबाद को करारी शिकस्त दी। जिसके बाद एसआरएच के फैंस समेत वहां मौजूद टीम के ओनर तक का मुंह तक उतर गया। आसान से मैच को हाथ से जाता देख हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन (Kaviya Maran) ने सिर पर हाथ रख लिया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि ये वहीं, काव्या है, जो कुछ साल पहले तक अपने पापा-मम्मी के साथ मैच देखने आया करती थी। आइए आज आपको दिखाते हैं, उनकी कुछ फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
कौन है मारन परिवार
मारन परिवार, सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक है, वह अक्सर अपनी टीम को चीयर करने मैदान पर आता हैं। 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुए एसआरएच के मैच में भी मारन परिवार के बेटी और सीईओ काव्या मारन अपनी दोस्त के साथ नजर आई थीं।
Mystery Girl के नाम से फेमस है काव्या
KKR और SRH के बीच खेले गए पहले मुकाबले में एक 'मिस्ट्री गर्ल' मैच से ज्यादा चर्चा में रहीं। ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि काव्या मारन हैं। कभी अपनी मम्मी पापा के साथ अपनी टीम को चीयर करने आई काव्या अब इतनी बड़ी हो गई है। मैच के दौरान काव्या मारन को बार-बार टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था।
गुस्से से आग बबुला हुई मालकिन
बुधवार को आरसीबी के साथ खेले गए दूसरे मैच में एसआरएच ने अच्छी पकड़ बना रखी थी, लेकिन मनीष पांडे के एक खराब शॉर्ट से उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जिसे देखकर काव्या ने गुस्से से अपना सिर पकड़ लिया। दरअसल, शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) की गेंद पर मनीष पांडे (Manish Pandey) ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और कैच आउट हो गए। ये देख टीम की मालकिन आग बबुला हो गईं।
कौन है काव्य मारन
काव्य मारन एसआरएच की सीईओ हैं। उन्होंने चेन्नई से एमबीए किया है और अब वह अपने पिता कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) को उनके बिजनेस में मदद कर रही हैं। (फोटो में देखें आईपीएल मैच के दौरान पूरा परिवार, कलानिधि मारन, पत्नी कावेरी और बेटी काव्या को।) बता दें कि कलानिधि मारन देश के सबसे बड़े टेलिविजन ब्रॉडकास्ट नेटवर्क सन टीवी नेटवर्क (Sun TV Network) के प्रमोटर और सीईओ हैं। 2019-20 में वह सबसे ज्यादा कमाई वाले एग्जीक्यूटिव बने थे। उन्हें 87.5 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला था।
ऑक्शन में भी नजर आईं थी काव्या
आईपीएल 2021 के ऑक्शन में भी काव्या को देखा गया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी।
2018 में पहली बार IPL में आईं थी नजर
काव्या मारन आईपीएल 2018 में पहली बार अपनी टीम SRH को चीयर करते हुए टीवी पर नजर आई थीं। उस वक्त वो अपने परिवार के साथ वहां मौजूद थी। 28 साल की काव्या सन म्यूजिक से जुड़ी हैं। हालांकि उन्हें क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है।
ऐसा रहा मैच का हाल
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु की टीम बल्लेबाजी में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच ने शुरुआत से मैच पर पकड़ बनाकर रखी थी। लेकिन 17वें ओवर में शाहबाज अहमद ने आरसीबी का कमबैक मैच में करवाया और 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद हैदराबाद 20 ओवर में 143 रन ही बना पाई।