- Home
- Sports
- Cricket
- मैदान पर हार्दिक तो बाहर उनकी वाइफ ने बटोरी खूब सुर्खियां, कभी बिकनी तो कभी शॉट्स में नजर आई नताशा स्टेनकोविक
मैदान पर हार्दिक तो बाहर उनकी वाइफ ने बटोरी खूब सुर्खियां, कभी बिकनी तो कभी शॉट्स में नजर आई नताशा स्टेनकोविक
- FB
- TW
- Linkdin
26 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2022 का समापन 29 मई 2022 को हुआ। 2 महीने से ज्यादा चले इस आईपीएल में हार्दिक पांड्या की वाइफ उनके साथ मौजूद रहीं।
नताशा स्टेनकोविक कभी मैदान पर तो कभी मैदान के बाहर इंजॉय करती नजर आईं। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
आईपीएल की शुरुआत में ही हार्दिक पांड्या की वाइफ आंखों में चश्मा लगाए और लाल रंग का बॉडीकॉन सूट पहने स्विमिंग पूल में आग लगा रही हैं।
हार्दिक की पत्नी के साथ उनका बेटा अगस्त्य भी स्विमिंग पूल में इंजॉय करना बेहद पसंद करता है, इसलिए अपनी मां के साथ वह भी खूब मस्ती करता नजर आया।
सफेद रंग की बिकनी में नताशा स्टेनकोविक का यह अंदाज लाखों करोड़ों यूजर्स को खूब पसंद आया था। 13 अप्रैल को शेयर की गई यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और लगभग चार लाख लोगों ने इसे लाइक किया था।
नताशा की कई तस्वीरें स्टैंड्स से भी खूब वायरल हुई है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए शर्ट के आधे बटन खोलकर नताशा मैदान की ओर देखती हुई कॉफी का लुत्फ उठा रही हैं।
नताशा का हर अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। मिरर सेल्फी लेती नताशा की यह तस्वीर भी खूब पसंद की गई थी। इसमें नताशा में ब्लैक कलर का बॉडी हगिंग टॉप और शॉर्ट्स पहने नजर आई। साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हैट लगाई हुई थी।
6 मई को हुए गुजरात टाइटंस के मैच में नताशा व्हाइट कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस पहनकर मैदान पर पहुंची। इस दौरान इस ड्रेस के साथ ग्रीन कलर का बैग कैरी किए हुए नताशा बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।
आईपीएल 2022 के दौरान नताशा के साथ-साथ उनका बेटा भी खूब चर्चा में रहा अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए मॉम नताशा किस तरह से अपने बेबी को पैंपर करती नजर आ रही हैं।
इस छोटी सी ब्लू और वाइट ड्रेस में नताशा बेहद ही ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही उनके गले में क्रॉस का पेंडल उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।
वैसे तो नताशा के हर अंदाज के फैंस कायल रहते हैं, लेकिन आईपीएल 2022 के दौरान उनके कई लुक सोशल मीडिया पर वायरल हुए। अब इसी रूप में देख लीजिए ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहन कर उन्होंने इसे ब्लैक पेंट के साथ कैरी किया।
बिकिनी हो चाहे जींस टॉप नताशा हर लुक में कमाल लगती हैं। मैच के दौरान वह कभी जींस टीशर्ट तो कभी शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए पीले और सफेद स्ट्रेप वाली टी-शर्ट और बॉयफ्रेंड जींस पहनी हुई नताशा कितनी कुल लग रही हैं।
ये भी देखें: पहली बार IPL 2022 में इमोशनल हुई नताशा स्टेनकेविक, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया इस तरह गले
IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन
10 फोटो में देखे किस तरह गुजरात टाइटंस ने मनाया अपनी जीत का जश्न, पत्नी संग ट्रॉफी लिए नजर आए पंड्या