- Home
- Sports
- Cricket
- भारत के इन खिलाड़ियों ने लगाई है IPL में हैट्रिक, रोहित शर्मा ने तो मुंबई के खिलाफ ही किया था कारनामा
भारत के इन खिलाड़ियों ने लगाई है IPL में हैट्रिक, रोहित शर्मा ने तो मुंबई के खिलाफ ही किया था कारनामा
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL का 14वां सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है। आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां फटाफट बैटिंग देखना दर्शकों को बहुत पसंद है। फटाफट क्रिकेट में ज्यादातर गेंदबाजों की लाइनलेंथ तब बिगड़ जाती है, जब उसे लंबे-लंबे छक्के और चौके पड़ते हैं। मगर कुछ ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने अपनी शानदार बॉलिंग के दम पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। किसी ने एक बार को किसी ने तीन बार हैट्रिक जमाई है। आईपीएल में अब तक (2019 तक) 16 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है। आइये हम आपको बताते हैं IPL के अभी तक के सभी सीजनों में सबसे अधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में।
| Published : Sep 20 2021, 02:33 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अमित मिश्रा
लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक जमाने वाले एकमात्र गेंदबाज है। उन्होंने तीन बार हैट्रिक लगाई है। 2008 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), 2001 में डेक्कन चार्जर्स और 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक लगाई थी। मिश्रा ने अभी तक 154 मैचों मे 166 विकेट लिए हैं।
फोटो - gettyimages
युवराज सिंह
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह तूफानी बल्लेबाज के साथ-साथ शानदार गेंदबाजी भी करे थे। युवराज सिंह ने आईपीएल में 132 मैचों में 29.27 की औसत से 36 विकेट झटके हैं। खासबात यह है कि वे 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं। आइपीएल-2009 में युवी ने पहली हैट्रिक रॉयल चैलेंजर बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ ली थी। युवराज सिंह ने अपना दूसरा हैट्रिक भी साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया था। एक ही सीजन में उन्होंने दो बार हैट्रिक लगाई थी।
फोटो - gettyimages
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी IPL में हैट्रिक लगा चुके हैं। बड़ी बात ये हैं कि रोहित IPL के सबसे सफल कप्तान हैं और अभी तक पांच बार मुंबई इंडियंस को IPL का खिताब दिला चुके हैं, लेकिन उन्होंने हैट्रिक भी मुंबई के खिलाफ ही लगाई थी। रोहित ने 2009 में हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेलते थे। मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में उन्होंने ये कारनामा किया था।
फोटो - gettyimages
लक्ष्मीपति बालाजी
लक्ष्मीपति बालाजी ने 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक ली थी।
फोटो - gettyimages
अजीत चंदीला
राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदीला ने 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। अजीत ने आईपीएल के 12 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं। इनके खाते में एक हैट्रिक है और वे इस सूची में पांचवें नंबर पर आते हैं।
फोटो - gettyimages