IPL से पहले फिर इस बात से परेशान हुए कप्तान कोहली, फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL2021) के 14वें सीजन का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। 9 अप्रैल को पहला मैच पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इसके लिए आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) भी गुरुवार को चैन्नई पहुंच गए हैं। हालांकि आईपीएल शुरू होने से पहले एक बार फिर उन्हें ट्रॉफी गवांने का खतरा हैं। बता दें कि 14 साल से विराट की सेना आईपीएल के खिताब जीतने का सपना देख रही है, लेकिन हर बार उनका ये सपना टूट जाता है। ऐसे में विराट सीरीज शुरू होने से पहले थोड़ा मायूस दिखें। आइए आपको भी दिखाते हैं, कप्तान कोहली ने ये फोटो शेयर कर क्या लिखा, जिसपर फैंस ने भी कहां हमें ट्रॉफी नहीं आपकी हंसी चाहिए।
- FB
- TW
- Linkdin
विराट कोहली ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कांच की ओर देखते हुए थोड़े उदास दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'आखिर में यह वह है जिसे आपको जवाब देना है।'
कोहली के इस पोस्ट को उनकी अबतक की आईपीएल हार से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि बेहतरीन टीम होने के बाद भी विराट की टीम (RCB) अबतक आईपीएल में जीत का सूखा झेल रही है।
विराट कोहली को इस तरह देख फैंस भी अपने इमोशन रोक नहीं पाए और महज 13 घंटे में 37 लाख से ज्यादा लोगों ने उनकी इस फोटो पर अपना रिएक्शन दिया। एक यूजर ने लिखा कि 'हमें आपसे आईपीएल ट्रॉफी की आवश्यकता नहीं है, बस हम आपके चेहरे पर हमेशा के लिए मुस्कान चाहते हैं।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'इस बार तो आईपीएल आरसीबी ही जीतेगी।'
बता दें कि इस बार आईपीएल में ट्रिपल धमाल होने वाला है। एबी डिविलियर्स- विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के साथ ही आरसीबी में ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी का नाम भी जुड गया है। इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में एबी, विराट और मैक्सवेल को एक साथ देखना किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं होने वाला है।
कोहली के साथ ही गुरुवार को एबी डिविलियर्स भी चैन्नई पहुंचे हैं। दोनों की तस्वीर आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) के ऑफिशियल पेज पर शेयर की गई। इस फोटो में कोहली दोनों हाथों से थम्स अप करते हुए बता रहे हैं, कि इस साल हम पूरे जोश में हैं।
इस साल आरसीबी की टीम में विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, डैन क्रिश्चियन, डैनियल सैम्स, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, फिन एलेन, केन रिचर्डसन, केएस भारत, काइल जेमिसन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, रजत पाटीदार, सचिन बेबी, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई, वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।