- Home
- Sports
- Cricket
- मॉडल पत्नी को पर्दे में छिपाकर रखता है ये क्रिकेटर, एनिवर्सरी पर सरेआम इस तरह किया प्यार का इजहार
मॉडल पत्नी को पर्दे में छिपाकर रखता है ये क्रिकेटर, एनिवर्सरी पर सरेआम इस तरह किया प्यार का इजहार
| Published : Feb 04 2020, 06:25 PM IST
मॉडल पत्नी को पर्दे में छिपाकर रखता है ये क्रिकेटर, एनिवर्सरी पर सरेआम इस तरह किया प्यार का इजहार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
इरफान की पत्नी शादी से पहले एक प्रोफेशनल मॉडल थीं। उनकी DOB 28 फरवरी, 1994 है और वे इरफान से 10 साल छोटी हैं।
210
सफा मूल रुप से भारतीय हैं। लेकिन वे गल्फ कंट्रीज में ही मॉडलिंग करती रही हैं।
310
सफा कई फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आती रही हैं। इरफान से उनकी पहली मुकालात भी दुबई में ही हुई थी। फिर दोनों में प्यार हो गया।
410
कुछ दिन बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने 4 फरवरी 2016 को दुबई में ही शादी की थी।
510
इरफान पठान ने इसी साल जनवरी में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लिया है। हालांकि, वे विदेशों में फ्रेंचाइजी आधारित लीग में खेल सकते हैं।
610
इरफान पिछले 2 साल से मैच के दौरान कमेंट्री करते नजर आते हैं। निश्चित तौर पर वे इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।
710
वे 2018 में जम्मू-कश्मीर की टीम के साथ खिलाड़ी और मेंटोर के तौर पर जुडे़ थे।
810
इससे पहले बड़ौदा से घरेलू क्रिकेट खेलते थे। इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले हैं।
910
इरफान सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ अपनी फोटो अकसर शेयर करते रहते हैं।
1010
फोटो- इंस्टाग्राम, गूगल।