- Home
- Sports
- Cricket
- चीफ गेस्ट बनकर बास्केटबॉल मैच देखने पहुंचे थे ईशांत, महिला खिलाड़ी को देखते ही कर लिया था शादी करने का फैसला
चीफ गेस्ट बनकर बास्केटबॉल मैच देखने पहुंचे थे ईशांत, महिला खिलाड़ी को देखते ही कर लिया था शादी करने का फैसला
| Published : Mar 17 2020, 06:14 PM IST
चीफ गेस्ट बनकर बास्केटबॉल मैच देखने पहुंचे थे ईशांत, महिला खिलाड़ी को देखते ही कर लिया था शादी करने का फैसला
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
ईशांत ने स्पोर्ट्स वेबसाइट क्रिकबज से बातचीत में कहा कि उन्हें पहली नजर में ही प्रतिमा से प्यार हो गया था।
210
ईशांत और प्रतिमा पहली बार 2011 में मिले थे।
310
जिस बास्केटबॉल मैच के दौरान ईशांत ने प्रतिमा को पहली बार देखा था, वो मैच उनके दोस्त की देखरेख में ही हुआ था।
410
प्रतिमा को देखने के बाद ईशांत उस टूर्नामेंट के मैच देखने के लिए रोज बास्केटबॉल कोर्ट के पास पहुंच जाते थे।
510
शुरुआत में ईशांत प्रतिमा से बात करने का साहस नहीं दिखा पाए थे। उन्हें पहली बार बात करने में लगभग एक साल लग गए थे।
610
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले ईशांत ने प्रतिमा को संकेत दिए कि उन्हें किसी खास मुद्दे पर बात करनी है, जिसके बाद उन्होंने प्रतिमा को प्रपोज कर दिया था।
710
5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद ईशांत और प्रतिमा ने साल 2016 में शादी की थी।
810
ईशांत की पत्नी प्रतिमा इंटरनेशनल बास्केटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं।
910
प्रतिमा पांच बहनों में सबसे छोटी हैं।
1010
समय के साथ ईशांत और भी परिपक्व गेंदबाज बनते गए हैं। मौजूदा समय में वो टेस्ट में भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं।