बस एक गलती ने तबाह कर दिया इस सुपर बॉलर का करियर
नई दिल्ली. IPL में जब डेल स्टेन और जहीर खान जैसे तेज गेंदबाज शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने से कतराते थे। ऐसे समय में राजस्थान की टीम ने एक स्पिनर से पारी का पहला ओवर फेकने को कहा। क्रिकेट के ज्ञाता टीम के इस फैसले से हैरान थे, पर 2008 में टूर्नामेंट जीतने वाली टीम से ऐसे एक्सपेरीमेंट की उम्मीद की जा सकती थी। जिस गेंदबाज ने पावर प्ले में पहला ओवर डाला उसका नाम था अजीत चंदीला। सिर्फ एक ही ओवर नहीं बल्कि अजीत हर मैच में पावर प्ले के अंदर तीन-तीन ओवर निकालने लगे। यह गेंदबाज बहुत ज्यादा विकेट नहीं लेता था, पर पावर प्ले में अच्छी इकॉनमी के साथ ओवर निकालने में माहिर था। इसके बाद अचानक ही स्पॉट फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों का नाम आया और अजीत चंदीला इस तिकड़ी के अगुवा थे। यहीं से उनका करियर खत्म हो गया।
| Published : Feb 09 2020, 06:54 PM IST
बस एक गलती ने तबाह कर दिया इस सुपर बॉलर का करियर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
स्पॉट फिक्सिंग में नाम आने के बाद BCCI ने इन खिलाड़ियों पर हर तरह की क्रिकेट से बैन लगा दिया और चंदीला को इस मामले में जेल की हवा भी खानी पड़ी।
210
बाद में सबूतों के अभाव में अदालत ने इन खिलाड़ियों को बरी कर दिया, पर तब तक इनका करियर खत्म हो चुका था।
310
अजीत चंदीला के साथ जो दो और खिलाड़ी इस मामले में फंसे थे। उनका नाम था एस श्रीसंथ और अंकित चव्हाण।
410
अजीत चंदीला ने साल 2012 में हैट्रिक ली थी। उन्होंने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ जयपुर में यह कारनामा किया था।
510
चंदीला राजस्थान के लिए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे। उनके बाद 4 और गेंदबाज यह कारनामा कर चुके हैं।
610
BCCI की अनुशासन कमेटी ने चंदीला पर आजीवन बैन लगाया है। यह खिलाड़ी किसी भी मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकता है।
710
बैन लगने के बाद साल 2019 में उनके ऊपर धोखाधड़ी का आरोप भी लगा था।
810
एक फल व्यापारी ने आरोप लगाया था कि चंदीला ने उसके बेटे का सेलेक्सन कराने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये ले लिए और सेलेक्शन भी नहीं कराया।
910
इसके बाद जब व्यापारी ने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने चेक थमा दिया। बैंक जाने पर यह चेक भी बाउंस हो गया।
1010
चंदीला एक T-20 बॉलर के रूप में खुद को स्थापित कर चुके थे, पर 2013 में हुई घटना ने उनके करियर को पूरी तरह तबाह कर दिया।