- Home
- Sports
- Cricket
- पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे कनेरिया, कप्तान सहित आधी टीम साथ में नहीं खाती थी खाना
पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे कनेरिया, कप्तान सहित आधी टीम साथ में नहीं खाती थी खाना
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया शोएब अख्तर के बयान के बाद खासी चर्चा में हैं। पाकिस्तान के एक टीवी शो में शोएब अख्तर ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान टीम हिंदू होने के कारण कनेरिया से भेदभाव करती थी और उनके साथ में खाना खाने पर साथी खिलाड़ी आपत्ति जताते थे। दानिश ने भी अपने साथ भेदभाव की बात स्वीकर करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी उनसे बात करना भी नहीं पसंद करते थे। दानिश के अलावा भी पाकिस्तान में दूसरे धर्म के खिलाड़ियों के साथ भी खासा भेदभाव होता था। यूसुफ योहाना भी इनमें से एक थे। यूसुफ मूल रूप से क्रिस्चियन खिलाड़ी थे, पर अचानक उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया था।
| Published : Dec 26 2019, 11:10 PM IST
पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे कनेरिया, कप्तान सहित आधी टीम साथ में नहीं खाती थी खाना
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सिर्फ दूसरे हिंदू खिलाड़ी थे। कनेरिया से पहले उनके मामा अनिल दलपत ने पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। अनिल पाकिस्तान की टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हुए थे।
210
दानिश का जन्म कराची में 16 दिसंबर 1980 में हुआ था। डैनी और नैनी-डैनी उनका निकनेम है।
310
दानिश पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन पर बैन लगा दिया था। बाद में दानिश ने इसके खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसे जुलाई 2013 में खारिज कर दिया गया।
410
दानिश ने भी अपने साथ हुए भेदभाव की बात स्वीकार की है। शोएब के सच बेलने के बाद दानिश ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मेरे साथ भेदभाव होता था, पर इसका विरोध करने का मेरे अंदर साहस नहीं था।
510
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए कुल 261 टेस्ट विकेट लिए हैं।
610
दानिश ने फरवरी 2004 में धर्मिथा कनेरिया के साथ शादी की थी। दानिश और धर्मिथा के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम दानिश कनेरिया जूनियर और बेटी का नाम पारिसा कनेरिया हैं। 6
710
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के मामले में दानिश चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे वसीम अकरम, वकार यूनिस और इमरान खान का नाम है।
810
बैन के खिलाफ याचिका खारिज होने के बाद दानिश ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली थी।
910
दानिश का मामला सामने आने के बाद भारत में लोगों का कहना है कि CAA से ऐसे ही लोगों को न्याय मिलेगा, जिनका धर्म के आधार पर शोषण किया गया है।
1010
लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले कनेरिया अपनी गुगली के लिए जाने जाते थे। कनेरिया की गुगली पढ़ना काफी मुश्किल था। इसी वजह से उन्हें विदेशों में भी विकेट मिलते थे।