- Home
- Sports
- Cricket
- बिग बी ने पूछा 1 करोड़ का सवाल: अपनी प्रेमिका और रोहित शर्मा में किसे चुनेंगे, कंटेस्टेंट ने दिया ऐसा जबाव
बिग बी ने पूछा 1 करोड़ का सवाल: अपनी प्रेमिका और रोहित शर्मा में किसे चुनेंगे, कंटेस्टेंट ने दिया ऐसा जबाव
- FB
- TW
- Linkdin
पर्स में रोहित की फोटो
इस ऑफिशियल प्रोमो में देखा जा सकता है कि प्रांशु त्रिपाठी, अमिताभ बच्चन अपने पर्स में रखी रोहित शर्मा की फोटो दिखाते हैं। प्रांशु बताते हैं कि वे रोहित शर्मा को भगवान की तरह पूजते हैं। प्रोफेशन से भले ही वे टीचर हैं, लेकिन दिल से क्रिकेटर हैं।
बिग बी ने प्रांशु त्रिपाठी के लिए रोहित शर्मा के साथ एक वीडियो कॉल की व्यवस्था की। रोहित को वीडियो कॉल स्क्रीन पर देखते ही प्रांशु प्रांशु भावुक हो गए थे और उनके हाव-भाव ने रोहित का भी दिल जीत लिया था।
भगवान से कौन बात करता है
प्रांशु अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और बोले कि वह नहीं जानते कि अपने भगवान से कैसे बात करें। अमिताभ ने रोहित से कहा- प्रांशु आपके बहुत बड़े फैन हैं। अब सामने आ गए हैं तो बात कर लीजिए। इस पर प्रांशु ने कहा- सर, भगवान से कौन बात करता है।
प्रेमिका रोहित में किसे चुनेंगे
जब अमिताभ बच्चन ने प्रांशु त्रिपाठी से कहा- अगला सवाल 1 करोड़ रुपए के लिए है। आप रोहित और अपनी प्रेमिका में से किसे चुनेंगे तो उन्होंने कहा- ये तो बहुत ही टफ सवाल है और आपने कोई लाइफलाइन भी नहीं दी।
अभी ऑनएयर नहीं हुआ एपिसोड
यह एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है। जब बिग बी, रोहित शर्मा से करतवाते हैं जिसके बाद प्रांशु इमोशनल हो जाते हैं। ये प्रोमो फैंस के दिलों को छू गया है। दर्शक इस एपिसोड के ऑन एयर होने का इंतजार कर रहे हैं।