- Home
- Sports
- Cricket
- इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम दर्ज है यह खास बॉलिंग रिकॉर्ड, लाइव चैट में खुद किया खुलासा
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम दर्ज है यह खास बॉलिंग रिकॉर्ड, लाइव चैट में खुद किया खुलासा
| Published : Apr 03 2020, 01:07 PM IST / Updated: Apr 03 2020, 06:08 PM IST
इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम दर्ज है यह खास बॉलिंग रिकॉर्ड, लाइव चैट में खुद किया खुलासा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में कोहली ने अपने करियर की पहली गेंद फेकी पर गेंद लेग स्टंप के बाहर चली गई और वाइड बॉल हो गई, पर इस दौरान बल्लेबाजी कर रहे केविन पीटरसन ने फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की और उनका पैर क्रीज से बाहर आ गया। मौका पाते ही धोनी ने स्टंपिंग कर दी और कोहली को उनका पहला इंटरनेशनल विकेट मिल गया।
210
कोहली को जिस गेंद पर विकेट मिला था वह वाइड बॉल थी। इस तरह से विराट दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए, जिन्होंने बिना कोई लीगल गेंद फेके अपने करियर का पहला विकेट ले लिया था।
310
इसके बाद केविन पीटरसन चुपचाप पवेलियन की तरफ लौट गए, क्योंकि उनके जैसे बल्लेबाज के लिए कोहली की गेंद पर आउट होना शर्मनाक था।
410
लाइव चैट के दौरान भी कोहली और पीटरसन की दोस्ती देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों ने इस दौरान जमकर मजे किए।
510
पीटरसन ने बताया कि कोहली का अजीबो गरीब एक्शन उनकी समझ में नहीं आया था और इसी वजह से वो आउट हो गए थे।
610
इस लाइव चैट में कोहली ने बताया कि कैसे उनका नाम चीकू पड़ा और उन्होंने वेजिटेरियन बनने का फैसला कब लिया।
710
कोहली के कान और काफी बड़े हैं और करियर की शुरुआत में वो हेयर फॉल के डर से छोटे बाल रखते थे। इस वजह से उनकी शक्ल बच्चों की कॉमिक्स के कैरेक्टर चीकू से मिलती थी। इसी वजह से उनका नाम चीकू पड़ गया।
810
नॉन वेज खाने के कारण कोहली के पेट में काफी एसिड रहने लगा था और इससे उनकी हड्डियां भी कमजोर हो रही थी। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में ही नॉनवेज छोड़ने का फैसला कर लिया था।
910
कोहली ने इस चैट में यह भी बताया कि लगातार क्रिकेट खेलने से उन्हें भी थकान का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से वो समय समय पर T-20 क्रिकेट से ब्रेक लेते रहते हैं।
1010
इस चैट के अंत में अनुष्का शर्मा ने कमेंट कर कहा कि चलो चलो डिनर टाइम और मजबूरन दोनों खिलाड़ियों को चैट बंद करनी पड़ी।