- Home
- Sports
- Cricket
- कभी हिरासत में लिया गया ये खिलाड़ी, तो कभी पिता की मौत से पहुंचा गहरा सदमा, 10 फोटो में देखें उनका स्ट्रगल
कभी हिरासत में लिया गया ये खिलाड़ी, तो कभी पिता की मौत से पहुंचा गहरा सदमा, 10 फोटो में देखें उनका स्ट्रगल
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या 24 मार्च को अपना 30वां जन्मदिन (Krunal Pandya Birthday) मना रहे हैं। हालांकि बर्थडे से एक दिन पहले ही उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिल गया और उन्होंने ये मौका हाथ से जाने नहीं दिया। अपने जन्मदिन से पहले क्रुणाल (Krunal Pandya) ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच (India vs England 1st ODI) में शानदार फिफ्टी लगाई और 1 विकेट भी लगाया। भारतीय टीम का ये सितारा अपने पहले मैच में ही खूब चमका, लेकिन क्या आप जानते हैं, पिछले साल आईपीएल के बाद दुबई से लौटते हुए उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और हाल ही में पिता की मौत की वजह से उन्हें सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 भी बीच में छोड़कर आना पड़ा था। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं, उनके स्ट्र्गल के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम में अगर किसी को राम-लखन की संज्ञा दी जाती है, तो वह पंड्या ब्रर्दस हार्दिक और क्रुणाल को। मुंबई इंडियंस के लिए साथ में खेलने वाले दोनों भाई मंगलवार को भारत के लिए वनडे में भी साथ खेलें।
मैच से पहले उनके भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी। कैप लेते ही क्रुणाल भावुक हो गए और छोटे भाई ने उन्हें कंधा देकर संभाला।
इसके बाद जब उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक लगाया तो उनके साथ-साथ पवेलियन में बैठे उनके भाई भी अपने इमोशन रोक नहीं पाए और रो दिए। दोनों भाई का ये प्यार देखकर सभी इमोशनल हो गए थे।
बता दें कि हार्दिक और क्रुणाल आज भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम कमा रहे हैं। लेकिन एक समय ऐसा था, कि पूरा घर पाई-पाई को मोहताज था। लेकिन उनके पिता हिमांशु पंड्या ने नौकरी जाने के बाद भी अपने दोनों बेटों को क्रिकेट की कोचिंग दिलवाई।
आज भले ही उनके पिता अपने बड़े बेटे का डेब्यू मैच देखने के लिए इस दुनिया में न हो, लेकिन ऊपर से वह उन्हें आशीर्वाद जरूर दे रहे होंगे। बता दें की इस साल जनवरी में ही हार्दिक-क्रुणाल के पिता का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया था।
अपनी जीत पर क्रुणाल ने अपने पिता के लिए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया और लिखा कि 'पापा, हर गेंद के साथ आप मेरे दिमाग में और मेरे दिल में थे। मेरे साथ आपकी उपस्थिति महसूस करते ही आँसू मेरे चेहरे पर आ गए। मेरी ताकत होने के लिए, मेरे पास सबसे बड़ा सपोर्ट होने के लिए धन्यवाद। मुझे आशा है कि मैंने आपको गौरवान्वित किया है। यह आपके लिए है पापा, जो कुछ हम करते हैं वह आपके लिए है पापा।' क्रुणाल के इस इमोशनल पोस्ट पर लगभग 2 लाख लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
क्रुणाल पिछले साल आईपीएल के बाद विवादों में फंसे थे, जब दुबई से अवैध सोना और बेशकीमती सामान लाने के जुर्म में उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने उन पर कथित तौर पर हिसाब से ज्यादा सोना और अन्य अवैध चीजें दुबई से लेकर आने के आरोप में फाइन लगाया था।
हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी। उन्होंने इसके लिए माफी मांगी और पेनाल्टी भी दी।
क्रुणाल के अबतक के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 23 मार्च 2021 को पहला वनडे मैच खेला, जिसमें उन्होंने नाबाद 58 रन बनाए और 1 विकेट चटकाया। इससे पहले वह भारत के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैच में 121 और 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साथ आईपीएल के 71 मैचों में उन्होंने अबतक 1000 रन और 46 विकेट लिए है।
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या अपने खेल के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी काफी फेमस हैं। दोनों का लुक और स्टाइल किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं है। अक्सर दोनों की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है।