- Home
- Sports
- Cricket
- भारतीय टीम का वो क्रिकेटर जिसे कई बार हुआ प्यार, 2 तलाक और बेटे की मौत के बाद टूट चुका था खिलाड़ी
भारतीय टीम का वो क्रिकेटर जिसे कई बार हुआ प्यार, 2 तलाक और बेटे की मौत के बाद टूट चुका था खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के महान कप्तानों में शुमार मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) सोमवार को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। अजहर का जन्म 8 फरवरी 1960 को हैदराबाद में हुआ था। क्रिकेटर के तौर पर उनका करियर बेहद शानदार था, लेकिन उनकी लव लाइफ भी काफी विवादों से घिरी रही। 9 साल की शादी उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए तोड़ दी, लेकिन उसके बाद भी उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा सालों तक नहीं चल पाई, 2010 में संगीत बिजलानी और अजहरुद्दीन भी अलग हो गए। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी (Azharuddin's love stories) लाइफ से जुड़े अनोखे किस्सों के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिकेटर और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। नवाब पटौदी-शर्मिला टेगौर से लेकर विराट-अनुष्का इसके बेहतरीन उदाहरण हैं। उन्हीं में एक लव स्टोरी थी मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी की।
इससे पहले 2009 में उन्होंने मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव लड़ा। संगीता बिजलानी ने प्रचार किया और अजहर ने चुनाव जीता, लेकिन 2010 में दोनों का तलाक हो गया।
बता दें कि अजहर की पहली शादी साल 1987 में नौरीन खान के साथ हुई थी। जिनसे उनके दो बेटे हुए। ये शादी करीब 9 साल चली। अजहर ने नौरीन को तलाक के हर्जाने के रूप में करीब 1 करोड़ रुपए दिए थे।
नौरीन से शादी टूटने के पीछे की वजह बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीत बिजलानी थी। बता दें कि संगीता और सलमान खान ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया। दोनों की शादी भी होने वाली थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। उनके टूटे हुए दिल को अजहरुद्दीन ने सहारा दिया।
परिवार के मना करने के बाद भी उन्होंने अपनी पहली शादी तोड़कर 1996 में संगीता से शादी कर ली। संगीता का धर्म परिवर्तन कराकर उनको आयशा बेगम नाम दिया गया। वहीं, उनकी पहली पत्नी ने भी कनाडा के एक बिजनेसमैन से शादी कर ली थी। हालांकि अजहर और संगीता की शादी 14 साल तक चली। दोनों 2010 में अलग हो गए।
इससे पहले 2009 में उन्होंने मुरादाबाद सीट से कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव लड़ा। संगीता बिजलानी ने प्रचार किया और अजहर ने चुनाव जीता, लेकिन 2010 में दोनों का तलाक हो गया।
अजहर के लिए सबसे मुश्किल वक्त तब आया जब 2011 में उनके छोटे बेटे अयाज की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अयाज को बाइक रेसिंग का शौक था। वहीं, उनके दूसरे बेटे असद ने 2020 में ही में सानिया मिर्जा की बहन अनम से शादी की है।
2 शादी टूटने के बाद अजहर का दिल एक बार धड़का और अफवाह उड़ी की उन्होंने अमेरिकी नागरिक शेनन मेरी से शादी की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इस खबर को गलत बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मेरी तीसरी शादी के बारे में जो खबर चल रही है, वो गलत है।'
पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल लाइफ में भी उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। साल 2000 में मोहम्मद अजहरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था, जिसे सही माना गया और उनपर जिंदगी भर क्रिकेट से बैन कर दिया गया। हालांकि, 12 साल के बाद साल 2012 में आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने उन पर लगे आजीवन प्रतिबंध को खारिज कर दिया था।
अजहर के क्रिकेट करियर की बात करें तो भारत के लिए उन्होंने 334 वनडे मैचों में उन्होंने 9378 रन बनाए थे। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 6215 रन निकले हैं। कप्तान के तौर पर भी उनको एक महान क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी की।