- Home
- Sports
- Cricket
- धोनी के रिटायरमेंट से टूट गया सबसे बड़ा पाकिस्तानी फैन मोहम्मद बशीर, अब बनाया जिंदगी का 1 ही मकसद
धोनी के रिटायरमेंट से टूट गया सबसे बड़ा पाकिस्तानी फैन मोहम्मद बशीर, अब बनाया जिंदगी का 1 ही मकसद
- FB
- TW
- Linkdin
शिकागो में रहने वाले बशीर ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि धोनी ने संन्यास ले लिया है, इसलिए मैं भी रिटायर हो रहा हूं। मैं उनके बिना क्रिकेट मैच देखने के लिए खुद को यात्रा करते नहीं देख सकता। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं और वे भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं।
चाचा शिकागो नाम से फेमस बशीर ने कहा कि सभी महान खिलाड़ियों को एक दिन यह फैसला (संन्यास) लेना होता है। लेकिन, उनके (धोनी) रिटायरमेंट से मैं बहुत दुखी हुआ हूं। उनके साथ मेरी बेहतरीन यादें जुड़ी हैं। वे शानदार विदाई सम्मान के हकदार थे।
मोहम्मद बशीर ने कहा कि रांची पहुंचकर धोनी से मिलना ही मेरा अगला मिशन है। जब कोरोना वायरस जैसी महामारी से उपजे हालात सामान्य होंगे, तभी यह मुमकिन हो पाएगा। इसके बारे में मैंने रामबाबू (धोनी के दूसरे फैन, जो मोहाली में रहते हैं) से भी बात की है। मैं उनके (धोनी) लिए सुनहरे भविष्य की कामना करता हूं।
भारत में हुए 2011 वनडे वर्ल्ड कप में चाचा शिकागो भारत-पाकिस्तान का सेमीफाइनल देखने के लिए मोहाली पहुंचे थे। यहां उन्हें मैच का टिकट नहीं मिला था। ऐसे समय में बशीर को धोनी ने टिकट दिलाया था। इसके बाद से चाचा बशीर धोनी के टिकट पर ही भारत-पाकिस्तान का मैच देखते हैं। 2018 एशिया कप के दौरान धोनी ने बशीर को अपनी जर्सी भी दी थी।
मोहम्मद बशीर पिछले साल इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से कहा था कि मैं उन्हें फोन नहीं करता। वे बहुत व्यस्त रहते हैं। मैं केवल मैसेज के जरिए उनसे संपर्क करता हूं।
मोहम्मद बशीर ने कहा कि वे (महेंद्र सिंह धोनी) एक महान इंसान हैं। उन्होंने 2011 वर्ल्ड कप के बाद से जो मेरे लिए किया है, उसके बाद मैं किसी और के बारे में नहीं सोचता।