- Home
- Sports
- Cricket
- जवानों की शहादत पर भावुक हो गईं मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां, फोटो के साथ बंगाली में लिखा ये सब
जवानों की शहादत पर भावुक हो गईं मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां, फोटो के साथ बंगाली में लिखा ये सब
स्पोर्ट्स डेस्क। लद्दाख की गलवान वैली में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन की अवैध घुसपैठ के खिलाफ भारतीय जवानों ने मोर्चा ले रखा है। सोमवार को धोखे से भारतीय सीमा में हो रहे अतिक्रमण और हमले का विरोध करने के दौरान झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिक झड़प में मारे गए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय जवानों की शहादत की खबर से समूचा देश गमगीन है। खेल जगत ने भी चीनी दुस्साहस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां भी गलवान वैली में शहीद हुए जवानों की खबर मिलने से बहुत भावुक हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर श्रद्धांजलि दी है।
हसीन जहां ने कर्नल संतोष बाबू और पश्चिम बंगाल से आने वाले जवान राजेश उरांव का फोटो साझा किया। संतोष बाबू की तस्वीर साझा करते हुए सैड इमोजी के साथ हसीन जहां ने लिखा, "मेरे पास अल्फ़ाज नहीं हैं आपकी कुर्बानी को बयान करने के लिए। इतना ही दुआ करती हूं अल्लाह से आपके घरवालों को सब्र और हिम्मत दें। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।"
उन्होंने राजेश उरांव की तस्वीर भी साझा की। राजेश पश्चिम बंगाल के हैं। बंगाली में हसीन जहां ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "मैं बहुत दुखी हूं मगर राजेश उरांव मुझे गर्व है। चीनी सैनिकों के हाथों शहादत पाने वाले बंगाल के बेटे को मैं नमन करती हूं।"
हसीन जहां, पिछले कुछ हफ्तों से इंस्टाग्राम पर काफी सुर्खियों में रही हैं। दरअसल, उनके बोल्ड तस्वीरों और वीडियो पर काफी विवाद हुए।
बताते चलें कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी साथ-साथ नहीं रहते हैं। दोनों के रिश्तों में तनाव है। दोनों के बीच का मतभेद 2018 में तब सुर्खियों में आया जब हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया।
हसीन जहां के आरोपों के बाद शमी को जांच तक का सामना करना पड़ा था। दोनों में का विवाद कोर्ट में भी है। हसीन जहां अब तक शमी पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं जिसका क्रिकेटर ने विरोध किया है।