- Home
- Sports
- Cricket
- इस भारतीय क्रिकेटर को इश्क में मिला ऐसा धोखा, शादी से पहले ही 2 बच्चों की मां बन चुकी थी बीवी
इस भारतीय क्रिकेटर को इश्क में मिला ऐसा धोखा, शादी से पहले ही 2 बच्चों की मां बन चुकी थी बीवी
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2012 के दौरान कोलकाता में हसीन जहां और शमी की मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों ने जून 2014 में शादी कर ली थी।
शमी से शादी से पहले हसीन की एक और शादी हो चुकी थी लेकिन उन्होंने शमी से यह बात छुपाई। यह बात खुद शमी ने मीडिया को बताई थी।
साल 2002 में हसीन जहां को एक दुकानदार से प्यार हो गया था, जिसका नाम शेख सैफूद्दीन था। हसीन ने परिवार के खिलाफ जाकर सैफूद्दीन से शादी की, मगर ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चल सकी। दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया।
सैफूद्दीन से अलग होने के बाद साल 2012 में हसीन चीयरलीडर बन गई और इसी दौरान उनकी और मोहम्मद शमी की पहली मुलाकात हुई।
हसीन और सैफूद्दीन के 2 बेटियां भी हैं। जब शमी और हसीन की शादी हो रही थी तब शमी को बच्चों के बारे में पता चला था। शमी ने कहा था कि जब मुझे हसीन की बच्चियों के बारे में पता चला तो मैंने उन्हें साथ रखने की बात कही, लेकिन हसीन इसके लिए तैयार नहीं हुई। जिसके बाद से उनकी बच्चियां पापा के पास रहती हैं।
हसीन की इतनी बातें छुपाने के बाद भी शमी उनसे रिश्ता निभाना चाहते थे मगर 2018 में हसीन ने उनपर घरेलू हिंसा समेत मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए।
मैच फिक्सिंग के आरोपों से फ्री होने के बाद शमी ने क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने पिछले दो साल में 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान शमी ने 180 में से 70 विकेट झटक लिए। वनडे की बात करें तो उन्होंने 27 मैच इस दौरान खेलें। उन्होंने करियर के 144 विकेट में से 53 दो साल में ही ले लिए।