- Home
- Sports
- Cricket
- पिता की मौत के बाद विराट कोहली को गले लगाकर खूब रोया था ये खिलाड़ी, कहा- आज जो भी हूं उनकी वजह से हूं
पिता की मौत के बाद विराट कोहली को गले लगाकर खूब रोया था ये खिलाड़ी, कहा- आज जो भी हूं उनकी वजह से हूं
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम यंग बॉलर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जर्नी काफी मुश्किल भरी रही। डेब्यू से पहले पिता को खोने और नस्लीय टिप्पणियों को शिकार होने के बाद भी इस खिलाड़ी ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया सीरीज में प्रदर्शन दिखाया वो काबिल-ए-तारीफ था। इन सबके बावजूद भी हैदराबाद की तंग गलियों से लेकर सिराज ने आसमान तक का सफर पूरा किया। अपनी कामयाबी का श्रेय वो किसी और को नहीं बल्कि इंडियन कैप्टन विराट कोहली को देते हैं। जी हां, हाल ही में उन्होंने अपने दिल के राज खोलें और बताया कि कैसे मुश्किल वक्त में विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें संभाला था।
- FB
- TW
- Linkdin
विराट भैय्या की वजह से है मेरा करियर
मोहम्मद सिराज के इंटरनेशनल करियर पिछले कुछ महीनों में शानदार ग्रोथ हुई है और वह भारत के कप्तान विराट कोहली को हमेशा अपने ऊपर विश्वास रखने का श्रेय देते हैं। हाल ही में, एक इंटव्यू के दौरान सिराज ने कहा कि 'मैं आज जो भी हूं विराट भैय्या की वजह से हूं।'
पिता के जाने के बाद दिया सहारा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में डेब्यू करने से पहले मो. सिराज के पिता का निधन हो गए था। ऐसे में ये खिलाड़ी पूरी तरह से टूट चुका था और अपने आप को कमरे में बंद कर लिया था। तब विराट कोहली ने आकर उन्हें कसकर गले लगाया और कहा- कि मैं तुम्हारे साथ हूं। चिंता मत करो। सिराज ने कहा कि 'विराट भाई के इन शब्दों से ही मुझे ताकत मिली।'
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर किया कमाल
अपनी डेब्यू सीरीज में ही मोहम्मद सिराज ने कमाल करके दिखाया। चार मैचों में उन्होंने कुल 13 विकेट लिए थे। आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
सिराज घर विराट ने खाई थी बिरयानी
2018 में विराट कोहली मोहम्मद सिराज के घर बिरयानी खाने पहुंचे थे। वैसे तो विराट अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस रहते हैं मगर सिराज का दिल रखने के लिए वह आरसीबी की पलटन को लेकर उनके घर पार्टी करने पहुंचे और 2 घंटे तक पूरी टीम ने सिराज और उनके घरवालों के साथ मस्ती की। बता दें कि 2018 में ही बेंगलुरु की टीम ने सिराज को 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बेहद गरीबी में बिता सिराज का बचपन
मोहम्मज सिराज आज भले ही बहुत लैविश लाइफ जीते हों, लेकिन उनका बचपन बहुत गरीबी में बीता है, उनके पिता ऑटो चालते थे। पिता ने अपनी गरीबी को सिराज के क्रिकेट करियर में रोड़ा नहीं बनने दिया और तमाम दिक्कतों के बावजूद उन्होंने ऑटो चलाकर बेटे के लिए क्रिकेट की महंगी किट का इंतजाम किया। बेटे ने भी पिता की मेहनत बर्बाद नहीं होने दी और 2017 में भारत के लिए राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला।
5 महीने में निखरा सिराज का खेल
पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने खेल से कमाल करने वाले सिराज ने 4 मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी अपने खेल से जीत का लोहा मनवाया। 1 मैच की 2 पारियों में उन्होंने 3 विकेट लिए। इसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी। इस साल आरसीबी के लिए 7 मैचों में उन्होंने 6 विकेट लिए।
IPL में रचा इतिहास
21 अक्टूबर 2020 को सिराज आईपीएल के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने एक ही मैच में दो मेडन ओवर डालें। पिछले सीजन उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।
WTC फाइनल के लिए हुए सिलेक्ट
मोहम्मद सिराज के शानदार खेल को देखते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें जगह दी गई है। 20 सदस्यीय टीम में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव शामिल हैं।