- Home
- Sports
- Cricket
- अनुष्का से लेकर धनश्री वर्मा तक ऐसी दिखती है खिलाड़ियों की बीवियों की मां, देखें उनका स्पेशल बॉन्ड
अनुष्का से लेकर धनश्री वर्मा तक ऐसी दिखती है खिलाड़ियों की बीवियों की मां, देखें उनका स्पेशल बॉन्ड
- FB
- TW
- Linkdin
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा की मां का नाम आशिमा शर्मा है, जो एक गृहणी हैं। अनुष्का अपनी मां से बेहद क्लोज है। अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए मां-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग।
धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा की मां का नाम वर्षा वर्मा है और अक्सर वो अपनी मां के साथ डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती है। उनकी मां डांस करने के साथ ही गाना भी बहुत अच्छा गाती हैं।
अंजली तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजली तेंदुलकर की मां का नाम एन्नाबेल मेहता है। वह एक ब्रिटिश मूल की रहने वाली है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पीजी के दौरान उनकी मुलाकात मुंबई के आनंद मेहता (अंजली के पिता) से हुई और जल्द ही उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
डोना गांगुली
सौरभ गांगुली की वाइफ डोना गांगुली की मां का नाम स्वप्ना रॉय है। उनका परिवार कोलकाता के बेहाला में रहता है। उनके पिता संजीव रॉय एक बिजनेस में है।
रितिका सजदेह
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते और अपनी मां और पापा के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती हैं। रितिका की मां का नाम टीना सजदेह है।
नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक सर्बिया की रहने वाली हैं। हालांकि, अब उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है। लेकिन उनकी मां और पापा सर्बिया, यूरोप में ही रहते हैं। उनकी मां का नाम गोरान स्टेनकोविक है। पिछले साल नताशा अपने बेटे के साथ अपने मायके में खूब दिन एंजॉय करके आई थी।
पंखुड़ी शर्मा
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी शर्मा भी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार वालों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनकी मां के साथ भी उनकी कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है।
संजना गणेशन
मुंबई इंडियंस के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन की मां का नाम डॉ. सुषमा गणेशन है, जो एक वकील होने के साथ-साथ एक फिटनेस कोच भी हैं।
अथिया शेट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर केएल राहुल की फिलहाल वाइफ तो नहीं है, लेकिन उनकी शादी की चर्चा बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से हो रही है। अथिया शेट्टी सुनील शेट्टी की बेटी है और उनकी मां का नाम माना शेट्टी है, जो एक फेमस बिजनेस वूमेन हैं।
हेजल कीच
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच ब्रिटिश की रहने वाली हैं। हालांकि, उनकी मां बिहारी वंश की एक इंडो-मॉरिशियन हिंदू थी।
ये भी देखें : Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें
Mother's day 2022: 10 फोटो में देखें मां के साथ कैसी है विराट कोहली से लेकर धोनी तक की बॉन्डिंग
Mothers Day 2022: मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे, 114 साल पहले ऐसे हुई शुरुआत