- Home
- Sports
- Cricket
- आज से 50 साल पहले इस तरह भारत ने चटाई थी अंग्रेजों को धूल, अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने रचा था इतिहास
आज से 50 साल पहले इस तरह भारत ने चटाई थी अंग्रेजों को धूल, अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारत ने रचा था इतिहास
- FB
- TW
- Linkdin
24 अगस्त 1971 की तारीख एक ऐसा ऐतिहासिक दिन है, जो भारतीय क्रिकेट में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। आज से 50 साल पहले अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर पहली टेस्ट सीरीज (first ever Test series) जीती थी।
इस सीरीज में लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए शुरुआती दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे, लेकिन ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 71 रनों से पिछड़ने के बावजूद मेजबान टीम को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बोर्ड पर 355 रन बनाए और भारत ने जवाब में 284 रन बनाए। दिलीप सरदेसाई और इंजीनियर के अर्धशतक और कप्तान वाडेकर और एकनाथ सोलकर के 40 रन, जिन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के 3 विकेट झटके थे।
इसके बाद भागवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत के लिए खेल का रुख मोड़ दिया। महान लेग स्पिनर चंद्रशेखर के 6 विकेटों की मदद से इंग्लैंड महज 101 रनों पर ढेर हो गया। इस सीरीज में चंद्रशेखर के अलावा दिलीप सरदेसाई, एस वेंकटराघवन, गुंडप्पा विश्वनाथ, बिशन सिंह बेदी और सुनील गावस्कर भी शामिल थे।
भारत को जीत हासिल करने के लिए 173 रनों की आवश्यकता थी। इसके बाद वाडेकर, सरदेसाई, गुंडप्पा विश्वनाथ और इंजीनियर ने क्रमशः 45, 40, 33 और 28 * का स्कोर बनाया और 4 विकेट से ये मैच जीत लिया। इंग्लैंड की जमीन पर ये भारत की पहली टेस्ट जीत थी।
इस पूरी सीरीज में भारत की में भारक के कप्तान अजीत वाडेकर ने सबसे ज्यादा 204 रन बनाए जबकि एस वेंकटराघवन ने सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए।