- Home
- Sports
- Cricket
- कपिल देव से हार्दिक की तुलना करने पर अब्दुल रज्जाक ने कहा- पंड्या उनके आसपास भी नहीं, ये सब मेहनत से होता है
कपिल देव से हार्दिक की तुलना करने पर अब्दुल रज्जाक ने कहा- पंड्या उनके आसपास भी नहीं, ये सब मेहनत से होता है
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बेबी बॉलर कहने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने इस बार हार्दिक पंड्या को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पंड्या के पास ज्यादा पैसा आ जाने से वे अब सहज हो गए हैं। दरअसल, रज्जाक से हार्दिक पंड्या और कपिल देव की तुलना पर सवाल किए गए थे जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कही।
- FB
- TW
- Linkdin
अब्दुल रज्जाक ने कहा कि पंड्या और कपिल देव की तुलना हो ही नहीं सकती। हार्दिक पंड्या अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो और अच्छे बन सकते हैं। और ये सब मेहनत से होता है।
पंड्या आज कल अपने खेल पर ध्यान नहीं देते। ऐसे में खेल उनसे दूर चला जाएगा। साथ ही उन्होंने पंड्या को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर भी तैयारी करनी होगी।
पंड्या काफी चोटिल रहते हैं। जब आपके पास पैसा आ जाता है तो आप सहज हो ही जाते हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि मोहम्मद आमिर को ही देख लिजिए। उसने कड़ी मेहनत करनी छोड़ दी और उनका प्रदर्शन गिर गया।
हांलाकि उन्होंने इस बार जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल बांध दिए। रज्जाक ने कहा, जसप्रीत बुमराह महान गेंदबाज बनने की राह पर हैं।
जब उनसे पिछले बयान पर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे जसप्रीत बुमराह से कोई निजी समस्या नहीं है। मैं बस उनकी तुलना मैक्ग्रा, वसीम अकरम, कर्टली एंब्रोस और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाजों से कर रहा था। मैंने ये कहा था कि इन गेंदबाजों को खेलना ज्यादा मुश्किल था, मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।
रज्जाक ने कहा क्रिकेट का स्तर नीचे गिर गया है। अब वैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी नहीं आ रहे हैं जैसे 10 से 15 साल पहले आते थे। अब के खिलाड़ी तेज गेंदबाजों के खिलाफ दबाव में नहीं आते। ये क्रिकेट का सबसे खराब समय है। ये सब T-20 की वजह से हुआ है।