- Home
- Sports
- Cricket
- हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ही नहीं, इन 10 भाइयों की जोड़ी ने भी क्रिकेट में किया कमाल
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ही नहीं, इन 10 भाइयों की जोड़ी ने भी क्रिकेट में किया कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में इन दिनों पंड्या बदर्स का नाम छाया हुआ है। दोनों ने पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए एक साथ वनडे इंटरनेशनल खेला। ये जोड़ी कई सालों से आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलती हैं। क्रिकेट जगत में ऐसे कई भाइयों की जोड़ी है, जिन्होंने एक ही टीम के लिए मैच खेला और कमाल करके दिखाया हैं। उन्हीं में से एक है ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ और स्टीव वॉ। जिन्होंने 5 अप्रैल 1991 को अपने देश के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था और एक साथ क्रिकेट खेलने वाले पहले जुड़वा भाई बने थे। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया ने जब स्टीव की कप्तानी में 1999 का वर्ल्ड कप जीता उस वक्त भी मार्क टीम में मौजूद थे। तो चलिए आज एक नजर डालते हैं ऐसे ही भाइयों की जोड़ी पर जिन्होंने क्रिकेट में देश का मान बढ़ाया और बुलंदियों को छुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
मार्क वॉ और स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ और मार्क वॉ ने 5 अप्रैल 1991 को टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद दोनों ने साथ में क्रिकेट खेला और ऑस्ट्रेलिया को कई अहम जीत दिलाई। स्टीव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट और 325 वनडे मैच खेले जबकि मार्क ने 128 टेस्ट और 244 वनडे मैचों में हिस्सा लिया।
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या
हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ने 23 मार्च 2020 को इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। हार्दिक कई सालों से इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं, लेकिन क्रुणाल ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 56 रनों की पारी खेली थी। क्रुणाल और हार्दिक इससे पहले बड़ौदा के लिए खेल चुके हैं। वहीं, आईपीएल में ये दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
टॉम और सैम कुरेन
हाल ही में हुई इंडिया- इंग्लैंड सीरीज में 2 भाई टॉम और सैम कुरेन ने भी एक साथ मैच खेला था। बता दें कि टॉम ने अपना डेब्यू 2017 में किया था, जबकि सैम पहली बार 2018 में इंग्लैंड के लिए खेले थे।
इरफान और यूसुफ पठान
भाइयों की जोड़ी में इरफान और यूसुफ पठान भारत के शानदार ऑलराउंडर रहे हैं। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट मैच खेले हैं। हाल ही में ये दोनों भाई रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए साथ खेले थे।
कामरान और उमर अकमल
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल और उमर अकमल भी भाई हैं। उमर अकमल पर पाकिस्तान बोर्ड ने 3 साल का प्रतिबंध भी लगा दिया था, जिसके बाद कामरान अकमल ने अपने भाई उमर का बचाव किया था
मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ
भारत की एक और भाइयों की जोड़ियों में से एक है मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ। जिन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैच एक साथ खेले थे। मोहिंदर ने 1969 से 1989 तक भारत के लिए खेला, जबकि सुरिंदर सिर्फ 13 मैचों में भारत के लिए खेले थे।
नील जॉन और केविन ओ ब्रायन
नील जॉन और केविन ओ ब्रायन आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए एक साथ क्रिकेट खेले हैं। इतना ही नहीं उनके पिता और बहन ने भी क्रिकेट खेलते हैं। नील ने आयरलैंड के लिए एक टेस्ट, 103 वनडे और 30 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं, जबकि उनके भाई केविन ओ ब्रायन ने 3 टेस्ट, 152 वनडे और 96 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलें।
इयान और ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल और ग्रेग चैपल भी भाई हैं। ग्रेग भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। ग्रेग चैपल को 2005 में भारतीय टीम का कोच बनाने को लेकर उनके भाई इयान चैपल भी खुश नहीं थे। बता दें कि, इयान चैपल की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सफल क्रिकेटरों में की जाती है।
शॉन और मिशेल मार्श
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श और उनके भाई मिशेल मार्श भी बेस्ट ब्रदर्स जोड़ियों में से एक है। शॉन मार्श ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट में खेले हैं, जबकि उनके छोटे भाई मिशेल मार्शन ने 32 टेस्ट, 60 वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच अभी तक खेले हैं। 2018 में दोनों भाइयों ने एक ही टेस्ट की एक ही पारी में शतक लगाया था। इससे पहले चैपल और वॉ ब्रदर्स भी एक ही पारी में शतक लगा चुके हैं।
ब्रेंडन और नाथन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम और उनके बड़े भाई नाथन मैकुलम ने भी क्रिकेट में एक साथ कमाल दिखाया है। ब्रेंडन ने आईपीएल में 109 मैचों में 2881 रन बनाए है। वहीं, उनके भाई नाथन ने 84 वनडे और 63 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। न्यूजीलैंड के लिए ब्रेंडन ने 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।