- Home
- Sports
- Cricket
- कभी नवाब साहब की बेगम पर आया था इस खिलाड़ी का दिल, फिर ऐसा टूटा दिल की आज भी लेना पड़ता है इस चीज का सहारा
कभी नवाब साहब की बेगम पर आया था इस खिलाड़ी का दिल, फिर ऐसा टूटा दिल की आज भी लेना पड़ता है इस चीज का सहारा
- FB
- TW
- Linkdin
रवि शास्त्री का जन्मदिन
रविशंकर जयद्रथ शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के धीमे गेंदबाज थे। उन्होंने 19 साल की उम्र में फरवरी 1981 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 31 साल की उम्र में घुटने की चोट के कारण उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
इस एक्ट्रेस पर फिदा थे शास्त्री
80 के दशक में युवा दिलों पर राज करने वाले क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) पर फिदा थे। उनकी जोड़ी क्रिकेट और बॉलीवुड के फेमस कपल्स में से एक थी, लेकिन इसे अंजाम नहीं मिल सका और उनका प्यार अधूरा रह गया।
ऐसे हुई दोनों की पहली मुलाकात
रवि शास्त्री और अमृता सिंह उस समय अपने-अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे। ऐसे में एक मैगजीन कवर शूट के लिए दोनों को चुना गया और यहीं दोनों की पहली मुलाकात हुई। कहा जाता है की पहली नजर में देखते ही दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया था।
स्टेडियम में चीयर करने पहुंची अमृता
शास्त्री और अमृता का प्यार इस कदर परवान चढ़ने लगा कि अमृता अधिकतर मैचों में स्टेडियम में शास्त्री का सपोर्ट करने के लिए पहुंचने लगी। अमृता, रवि के मैच देखने शारजाह भी गई थीं। शास्त्री को दोस्त अमृता को डिंगी नाम से बुलाते थे। इतना ही नहीं रवि भी अमृता की फिल्म के सेट पर नजर आते रहते थे।
सगाई के बाद टूटा रिश्ता
काफी समय तक रवि और अमृता एक साथ दिखते रहें। इसके बाद खबर आई की रवि और अमृता ने सगाई कर ली है और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की। खबरों की मानें तो दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंचता उससे पहले ही ब्रेकअप की खबरें आ गई।
ये थी रिश्ता टूटने की वजह
एक इंटव्यू के दौरान रवि शास्त्री ने बताया था कि, वह कभी भी एक एक्ट्रेस पत्नी नहीं चाहते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि उनकी वाइफ की पहली प्राथमिकता घर होना चाहिए। वहीं, अमृता उस समय अपने करियर पर ध्यान देना चाहती थी।
1 साल के अंदर दोनों ने बसाया घर
अमृता से ब्रेकअप के बाद रवि शास्त्री ने 1990 में क्लासिकल डांसर रितु सिंह से शादी की। वहीं, 1991 में अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ अपना घर बसा लिया था। शादी के करीब 18 साल बाद 2008 में रवि शास्त्री के घर बेटी अलका का जन्म हुआ। वहीं, अमृता के 2 बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं।
नहीं टिकी दोनों की शादी
नवंबर 2012 में रितु और शास्त्री की शादी टूट गई। अमृता और सैफ भी शादी भी 13 साल बाद अलग हो गए। कहा जाता है, कि अपने पर्सनल लाइफ में आए भूचाल के बाद से शास्त्री ने ड्रिंक करना शुरू कर दिया था और आज भी वह अकेलेपन में शराब का सहारा लेते हैं।
इस एक्ट्रेस से भी जुड़ा नाम
रवि शास्त्री का नाम बॉलीवुड की एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrit Kaur) के साथ भी जोड़ा गया था। उस समय रवि शास्त्री अपनी बीवी से तलाक लेकर अलग रह रहे थे। खबरों के मुताबिक निम्रत और शास्त्री की पहली मुलाकात साल 2015 में एक जर्मन कार कंपनी की कार लॉन्चिंग के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और 2 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि, दोनों ने हमेशा इस बात से इंकार किया था।
ऐसा रहा शास्त्री का क्रिकेट करियर
पर्सनल लाइफ में भले ही उन्हें सफलता नहीं मिली हो, लेकिन भारतीय टीम के लिए उन्हें बेहतरीन खेल खेला। शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेलें, जिसमें टेस्ट में 3830 और वनडे 3108 रन बनाए। उन्होंने कुल 15 शतक और 30 अर्धशतक लगाएं। इतना ही नहीं शास्त्री ने टेस्ट में 159 और वनडे में 129 विकेट चटकाए। 10 मार्च 1985 को उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेलने पर 'चैम्पियन ऑफ चैम्पियंस' के खिताब से नवाजा गया औक एक ऑडी कार भी दी गई थी।