- Home
- Sports
- Cricket
- विराट कोहली की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, फैंस ने की ऐसी भविष्यवाणी की बना दिया उनका दिन
विराट कोहली की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी, फैंस ने की ऐसी भविष्यवाणी की बना दिया उनका दिन
- FB
- TW
- Linkdin
ऋषभ पंत ने शेयर किया मोटिवेशनल मैसेज
ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया पर देश में फैली COVID-19 महामारी के खिलाफ एक मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया। उन्होंने सभी से इस कठिन समय में हार न मानने के लिए कहा और सुरक्षित रहते हुए मुस्कुराते रहने का भी आग्रह किया। उन्होंने सभी पीड़ित लोगों के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की और कहा कि यह एक ऐसी लड़ाई है जहां हर कोई एक साथ है। अपने पोस्ट में पंत ने लिखा कि 'जब चलना कठिन हो जाता है, तो हार मत मानो। हम इसमें एक साथ हैं। सुरक्षित रहें और मुस्कुराते रहें। जय हिंद।'
फैंस को दिखी अगले कप्तान की झलक
ऋषभ पंत की ये फोटो देख साढ़े लाख से ज्यादा लोग अपना रिएक्शन दे चुके हैं। कुछ लोग उनके लुक्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई उनका मैसेज देख इमोशनल हो गए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'ऋषभ पंत भारत के अगले कप्तान होंगे।'
गले और हाथ में मोटी सी चेन पहने नजर आएं पंत
इस तस्वीर में ऋषभ पंत कूल डूड बने नजर आएं। ब्लैक कलर की टी शर्ट, हाथ और गले में मोटी सी चेन पहने वह काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
इस तरह कर रहे जीत की तैयारी
कोरोनाकाल में जिम बंद होने के चलते खिलाड़ी अपने घर पर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट फाइनल्स खेलने की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में ऋषभ पंत ने घर पर ही खुद को एक्टिव रखने का एक अलग तरीका निकाल लिया है और गार्डन में घास काटते हुए खुद को फिट रखते नजर आएं।
ICC टेस्ट रैकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे पंत
टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही वह हिटमैन शर्मा और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स के बराबर पर आ गए है। तीनों खिलाड़ियों के प्वाइंट्स 747 हैं। बता दें कि इस लिस्ट में 10 में से 3 भारतीय है।
ये दिग्गज खिलाड़ी कह चुका है बड़ी बात
कुछ समय पहले भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया था और भविष्यवाणी की थी, कि वह भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान होंगे।
इस साल IPL में की कप्तानी
ऋषभ पंत ने इस साल पहली बार आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी की। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई थी। हालांकि, कोविड-19 के चलते फिलहाल आईपीएल स्थगित कर दिया गया है। पंत ने इस सीजन 8 मैचों में 213 रन बनाए थे।