- Home
- Sports
- Cricket
- एक ही बाथ टब में बर्फ के पानी में नहाते दिखे सुरेश रैना और ऋषभ पंत, भूल गए कोरोना का भी डर
एक ही बाथ टब में बर्फ के पानी में नहाते दिखे सुरेश रैना और ऋषभ पंत, भूल गए कोरोना का भी डर
- FB
- TW
- Linkdin
सुरेश रैना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह एक पोर्टेबल स्वीमिंग पूल में बैठे दिख रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत भी रैना के साथ पूल में इंजॉय कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खिलाड़ी मसल्स को रिलेक्स करने के लिए आइस बाथ लेते हैं।
रैना विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को काफी टैलेंटेड मानते हैं। हालांकि, उनका मानना है कि पंत को भारतीय टीम में सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में पंत की काफी तारीफ की थी।
उन्होंने कहा था, 'पंत एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें एक सही मार्गदर्शन देने की ज़रूरत है। जब मैं भारत के लिए खेलता था और गलतियां करता था तो युवराज सिंह मुझे समझाते थे। पंत को भी ऐसे ही मार्गदर्शन की ज़रूरत है।'
रैना ने आगे कहा कि पंत ने विदेशी धरती पर टेस्ट में शतक लगाया है। इससे उनकी प्रतिभा का पता चलता है। वह एक ऐसा-वैसा खिलाड़ी नहीं है। मीडिया हमेशा उसके बारे में बात करता रहता है, जिससे वह अधिक दबाव में खेलता है। किसी को उससे बात करने की ज़रूरत है।
बता दें कि, इस साल सितंबर में होने वाला एशिया कप टल गया है। अब यह टूर्नामेंट जून 2021 में होगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी ने आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि कर दी।
एक दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टूर्नामेंट कैंसिल होने की बात कही थी। इसे लेकर पीसीबी की तरफ से भी गुरुवार सुबह एक बयान आया था, जिसमें पाकिस्तान बोर्ड ने कहा था कि उन्हें एशिया कप रद्द होने की कोई जानकारी नहीं है।
एसीसी ने कहा कि सितंबर 2020 में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट पर कोविड-19 के असर की समीक्षा करने के लिए एसीसी की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की कई बैठकें हुईं। शुरू से ही बोर्ड यह चाहता था कि टूर्नामेंट शेड्य़ूल के मुताबिक सितंबर में ही हो।
लेकिन यात्रा पाबंदियां, देश से जुड़े क्वारैंटाइन रूल्स, सोशल डिस्टेसिंग ऐसे मुद्दे थे, जो टूर्नामेंट के लिए चुनौती बने हुए थे। इससे ऊपर खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और दर्शकों की सेहत से जुड़े खतरे को भी नजरअंदाज करना मुश्किल था। तमाम पहलूओं को देखने के बाद ही एशिया कप को टालने का फैसला लिया गया।