- Home
- Sports
- Cricket
- मैदान पर जाने से पहले बाथरूम जरूर जाते शिखर धवन, मैच जीतने के लिए अपनाते हैं ये टोटका
मैदान पर जाने से पहले बाथरूम जरूर जाते शिखर धवन, मैच जीतने के लिए अपनाते हैं ये टोटका
- FB
- TW
- Linkdin
रोहित शर्मा और शिखर धवन को इंडियन क्रिकेट टीम की बेहतरीन सलामी जोड़ी के रूप में माना जाता हैं। 2013 से 2020 तक दोनों ने 4902 रनों की साझेदारी की है। ये ओपनिंग साझेदारी भारतीय जोड़ियों के रन में चौथे स्थान पर हैं।
रोहित और धवन एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त भी हैं। कई सारे शो में रोहित शर्मा ने धवन की पोलें भी खोली हैं।
रोहित मजाक में कहते हैं कि धवन अंधविश्वासी हैं और कभी भी पहली बॉल फेस नहीं करता। तो वहीं, धवन रोहित को भुल्लकड़ कहते हैं।
रोहित ने बताया कि जब टॉस हो जाता है और बैटिंग के लिए क्रीज पर जाना होता है तो धवन टॉयलेट चला जाता हैं। हर बार मैच में क्रीज पर जाने से पहले मुझे इसका इंतेजार करना पड़ता है।
इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने बताया कि हर मैच में मुझे धवन को मोजे तक देने पड़ते है और ये वह शॉक्स कभी वापस नहीं करता हैं।
दोनों के बीच ये छोटी-छोटी नोंकझोंक तो चलती रहती हैं पर दोनों बेस्ट ओपनिंग बेस्टसमैन और बेस्ट फ्रेंड्स हैं।
टीम इंडिया के लिए तो दोनों साथ-साथ खेलते हैं पर देखना होगा कि आने वाले आईपीएल में ये दोनों एक-दूसरे के अगेंस्ट कैसा खेलते हैं? बता दें कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलते हैं तो वहीं शिखर धवन सनराइजर्स हैदराबाद में हैं।