- Home
- Sports
- Cricket
- बीवी के साथ इस तरह क्वारंटीन पीरियड एंजॉय करते दिखे रोहित, देखें खिलाड़ियों की बंद रूम के पीछे की तस्वीर
बीवी के साथ इस तरह क्वारंटीन पीरियड एंजॉय करते दिखे रोहित, देखें खिलाड़ियों की बंद रूम के पीछे की तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
रोहित शर्मा अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर बुधवार को सबसे पहले बैच में चेन्नई पहुंचे थे। जहां कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट के बाद सभी खिलाड़ियों को होटल रूम में 6 दिन तक क्वारंटीन होने की सलाह दी गई।
खिलाड़ी भी जरूरी प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए अपने परिवार के साथ होटल रूम में कैद हैं। इस दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ के साथ क्वारंटीन पीरियड की फोटो शेयर की।
रोहित ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह और रितिका मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। होटल रूम की बालकनी में बैठे हुए वह समुद्र की लहरों का मजा ले रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा "QUARAN-TEAM"।
कोरोनाकाल में खिलाड़ी अपनी हेल्थ को लेकर काफी सजग है। शर्मा जी भी अपनी और परिवार की सेहत का ध्यान रखते हुए बार-बार अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं। ये फोटो शेयर कर वो बता रहे हैं कि सफर के दौरान ये उनका पार्टनर होता है।
रोहित के साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम की कप्तानी संभालने वाले अजिंक्य रहाणे भी अपने परिवार के साथ चैन्नई पहुंचे हैं। क्वारंटीन के पहले दिन वह चेन्नई में अपनी बेटी के साथ डांस करते हुए नजर आए। रहाणे का वीडियो उनकी पत्नी राधिका (Radhika) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। राधिका ने इस वीडियो का कैप्शन लिखा, क्वारंटीन में मेरा मनोरंजन।
वहीं, भारतीय टीम के तेज बॉलर मोहम्मद सिराज चैन्नई पहुंचते ही अपनी ट्रेनिंग पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने होटल रूम में अपना एक्सरसाइज करता वीडियो शेयर किया है।
देखा जाए तो पिछले कुछ समय से क्रिकेटर्स अपने परिवार के बिना ही क्रिकेट टूर कर रहे थे। आईपीएल में भी कम ही खिलाड़ियों की फैमिली आई थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कई प्लेयर्स अपने परिवार से दूर थे। ऐसे में अब जब भारत में कोई सीरीज का आयोजन हो रहा है, तो परिवार वाले भी उनके साथ वहां पहुंचे हैं।
बता दें कि भारत-इंग्लैंड सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच में चैन्नई में खेले जाएंगे। जिसका आगाज 5 फरवरी से होगा। 5 और 13 फरवरी के मैचों के लिए चेन्नई का स्टेडियम चुना गया है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के परिवार वाले उनके साथ वहां मौजूद हैं।