- Home
- Sports
- Cricket
- इन सात इंडियन प्लेयर्स को मिली है ICC की खास लिस्ट में जगह, सचिन से पहले द्रविड़ को मिला था सम्मान
इन सात इंडियन प्लेयर्स को मिली है ICC की खास लिस्ट में जगह, सचिन से पहले द्रविड़ को मिला था सम्मान
स्पोर्ट्स डेस्क. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हॉल ऑफ फेम (ICC Hall of Fame) की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में इंडियन टीम के पूर्व खिलाड़ी वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) को भी जगह मिली है। इस लिस्ट में अलग्-अलग देशों के 10 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा- इसमें शामिल किए जाने वाले खेल के 10 दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वीनू माकंड हॉल ऑफ फेम में जगह पाने वाले भारत के सांतवे खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो सात खिलाड़ी।
- FB
- TW
- Linkdin
वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad)
वीनू माकंड ने 44 टेस्ट मैचों में 2,109 रन बनाए और 162 विकेट लिए हैं। उनकी सबसे बड़ी पारी 1952 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ थी। जब उन्होंने 72 और 184 रन बनाए और मैच में 97 ओवर फेंके थे।
बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi)
बिशन सिंह बेदी को 2009 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट लिए थे। 12 साल के लंबे टेस्ट करियर में बेदी ने 14 बार 5 विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया था।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
सुनील गावस्कर को 2009 में इस लिस्ट में शामिल किया गया था। सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 10122 रन नबाए थे, इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाए। टेस्ट में सुनील गावस्कर का औसत 51.12 है।
कपिल देव (kapil Dev)
उन्हें 2010 में इस लिस्ट में शामिल किया गया था। कपिल देव ने टेस्ट मैचों में 434 विकेट लेने के साथ 5248 टेस्ट रन भी बनाए हैं। भारत पहली बार 1983 में कपिल देव की कप्तानी में ही विश्वकप जीता था।
अनिल कुंबले (Anil Kumble)
2015 में अनिल कुंबले को इस लिस्ट में शामिल किया गया था। कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 619 और वनडे में कुल 337 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किय है।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
दी वॉल के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को 2018 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था। राहुल द्रविड़ ने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर में 13288 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 10899 रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को 2019 में इस लिस्ट में जगह मिली थी। सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं। टेस्ट में सचिन के 15991 रन और वनडे में 18426 रन हैं जो विश्व रिकॉर्ड है।