- Home
- Sports
- Cricket
- सिर्फ 12 गेंदों में 58 रन ठोक महिला क्रिकेटर ने मचाई धूम, कभी लड़का बनकर लेनी पड़ी थी ट्रेनिंग
सिर्फ 12 गेंदों में 58 रन ठोक महिला क्रिकेटर ने मचाई धूम, कभी लड़का बनकर लेनी पड़ी थी ट्रेनिंग
स्पोर्ट्स डेस्क : 23 मार्च मंगलवार का दिन भारतीय क्रिकेट लिए मंगल देने वाला रहा। इस तरफ मेन्स इंटरनेशल वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 66 रनों से करारी शिकस्त दी, तो वहीं, दूसरी ओर लखनऊ में महिला टी20 सीरीज के आखिरी मैच (RSAW vs INDW) में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से करारी हार दी। इस मैच में 17 साल की लड़की शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अपनी इस पारी में से 58 रन तो शेफाली ने सिर्फ 12 गेंदों में ही बना डाले। उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। हरियाणा के छोटे से गांव से निकली ये यंग खिलाड़ी 3 साल में ही 22 टी20 मैच खेल चुकी हैं और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुकी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जब भी हम क्रिकेट का नाम लेते है, तो हमारे जहन में सचिन, विराट और धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम आता हैं। लेकिन भारत की महिला क्रिकेट टीम ये खिलाड़ी भी किसी से कम नहीं है।
28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक में पैदा हुई शेफाली वर्मा आज भारतीय महिला क्रिकेट में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हाल ही में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मंगलवार को लखनऊ में स्मृति मंदना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली टीम ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। इस मैच में शेफाली वर्मा ने सिर्फ 30 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली। अपनी इस पारी में से 58 रन तो शेफाली ने सिर्फ 12 गेंदों में ही बना डाले। इसके साथ ही उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
मंगलवार को आइसीसी की ताजा महिला टी20 रैंकिंग (ICC Women's T20I Rankings) में भी शेफाली वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। शेफाली ने 750 अंक हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ दिया है।
24 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने वाली शेफाली सबसे कम उम्र की महिला है। उन्होंने कम उम्र में डेब्यू करके मास्टर-ब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ था। शेफाली ने जब भारतीय टीम में डेब्यू किया तो उनकी उम्र 15 साल 7 महीने और 27 दिन थी, जबकि सचिन ने जब डेब्यू किया था तो उनकी उम्र 16 साल थी।
हालांकि शेफाली का इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने तक का सफर कई सारी मुश्किलों से भरा रहा है। टीम इंडिया की इस महिला खिलाड़ी को लड़का बनकर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी।
शेफाली के पिता ने बताया था कि 'कोई भी मेरी बेटी को एकेडमी में एडमिशन नहीं देना चाहता था, क्योंकि रोहतक में लड़कियों के लिए एक भी एकेडमी नहीं थी। मैंने उनसे भीख मांगी कि उसे एडमिशन दे दें, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। तब मैंने अपनी बेटी के बाल कटवा कर उसका एडमिशन एक लड़के की तरह कराया।'
आज इस भारतीय ओपनर ने दुनिया भर में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने अबतक भारत के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 617 रन अपने नाम किया। टी20 में उनका बेस्ट स्कोर 73 रन है।