- Home
- Sports
- Cricket
- गले में मोटी सी चेन कानों में हीरे के कुंडल पहने दिखे गब्बर, फैंस बोले- क्रिकेटर नहीं, लग रहे हो Rockstar
गले में मोटी सी चेन कानों में हीरे के कुंडल पहने दिखे गब्बर, फैंस बोले- क्रिकेटर नहीं, लग रहे हो Rockstar
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड सीरीज (India vs England) में पहले 2 टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में भारतीय टीम के गब्बर ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह काफी अलग नजर आ रहे हैं। गले में मोटी सी चेन, हाथों में महंगी घड़ी, कानों में कुंडल पहने धवन किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहे हैं। फैंस भी उनकी तस्वीर को देख खुद को नहीं रोक पाए और 16 घंटे में ही लगभग 3 लाख लोगों ने फोटो को लाइक कर दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं, शिखर का ये स्वैग....
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे तो भारतीय टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन का हर स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन हाल ही में उनका रॉकस्टार वाला लुक फैंस को गजब का लग रहा है।
दरअसल, शिखर धवन ने अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'सफलता के लिए, एटीट्यूड उतना ही जरूरी है जितना की क्षमता। वाकई इस फोटो में गब्बर का स्वैग देखने लायक है।'
फैंस को भी धवन का ये रूप बेहद पसंद आ रहा है। ब्लैक एंड व्हाइट चैक्स वाली ओपन शर्ट पहने धवन धांसू लग रहे हैं। वहीं, आंखों में बड़ा सा चश्मा, कानों में हीरे के कुंडल, गले में मोटी सी चेन और हाथ में महंगी से घड़ी उनके लुक को कम्प्लीट कर रही है।
शिखर की इस फोटो को देख फैंस भी अपने आप को रोक नहीं पाए और लाइक्स और कमेंट्स की लाइन लगा दी। एक यूजर ने लिखा कि 'सर आप तो रॉकस्टार लग रहे हो', तो किसी ने पूछ ही लिया कि 'कब टीम में वापसी हो रही है।' यहां तक की चहल की वाइफ धनाश्री ने भी उनकी फोटो पर लाइक किया है।
बता दें कि शिखर धवन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलने के बाद वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, आने वाले भारत- इंग्लैंड सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच में भी उन्हें जगह नहीं मिली है।
शिखर धवन ने नवंबर 2004 में दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। वहीं, अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की। वह इंडियन प्रीमियर लीग में Sunrisers हैदराबाद के साथ खेल चुके है और अब वह दिल्ली की टीम में हैं।
धवन की बेहतरीन पारियों की बात करें तो 12 अगस्त 2013 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 150 गेंदों में 248 रन बनाए थे। धवन ने अब तक वनडे में 5808 रन, टी20 में 1669 और टेस्ट क्रिकेट में 2315 रन बनाए हैं।
अपने धुआंधार खेल के साथ ही धवन अपने स्टाइल को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत के बाद वह वारणासी में बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेकने पहुंचे और वहां ओंकार बन डांस भी किया था।
हालांकि वाराणासी में धवन पक्षियों को दाना खिलाने के चक्कर में विवाद में भी फंस गए है। इसके खिलाफ एक स्थानीय अधिवक्ता ने कोर्ट में परिवाद भी दाखिल की है। वहीं, नाविक पर भी चालान काटा गया है। अब वकील ने कहा है कि धवन को भी दंडित किया जाना चाहिए।