- Home
- Sports
- Cricket
- दानिश कनेरिया पर शोएब अख्तर के खुलासे, हैरान करने वाली हैं ड्रेसिंग रूम के अंदर की बातें
दानिश कनेरिया पर शोएब अख्तर के खुलासे, हैरान करने वाली हैं ड्रेसिंग रूम के अंदर की बातें
| Published : Dec 27 2019, 01:14 PM IST / Updated: Dec 27 2019, 01:21 PM IST
दानिश कनेरिया पर शोएब अख्तर के खुलासे, हैरान करने वाली हैं ड्रेसिंग रूम के अंदर की बातें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
शोएब अख्तर ने इस पैनल डिस्कशन में पूरी ईमानदारी से सारी बातें रखीं। उन्होंने बताया कि, मैंने अपने करियर में ऐसे खिलाड़ियों को भी झेला जो हिंदू मुस्लिम करते थे, इस बात पर मुझे गर्मी चढ़ जाती थी। कनेरिया के साथ ये बहुत हुआ जबकि उसने और शमी ने इंग्लैंड सीरिज जिताई थी। मैं कहता हूं कि, कोई हिंदू है तो वो खेलेगा। तो दूसरे खिलाड़ी कहते थे, सर ये यहां से खाना क्यों ले रहा है? तो मैं कहता था, मैं कप्तान होउंगा तो घर पर लेकिन ऐसी बात करोगे तो मैं उठाकर बाहर फेंक दूंगा।
210
इस पूरी बातचीत में शोएब कहते हैं कि, जब लोगों को पता चल जाता था कि फलां खिलाड़ी मानसिक बीमारी या तनाव से जूझ रहा है तो बड़े खिलाड़ी सोच लेते थे अब इसे घेरकर मारना है, हमने क्रिकेट ग्राउंड में नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी बर्बाद और खत्म कर दिए हैं। मैंने देखा है शमी को खत्म होते हुए जबकि मैंने उसे समझाया तू मेरे से बेहतर बॉलर है।
310
दरअसल पाकिस्तान से 67 साल से क्रिकेट करियर में अब तक केवल 2 ही क्रिकेटर खेल सके हैं। एक दानिश कनेरिया और दूसरा अनिल दलपत जो कनेरिया का ही कजिन भाई है। ऐसे में पाक क्रिकेट टीम में हिंदू खिलाड़ियों के साथ भेदभाव की बात सामने आ रही है।
410
शोएब अख्तर ने कहा, मैं 2001 की बात कर रहा हूं, जब पता चला कि शमी दिमाग का कमजोर खिलाड़ी है गुस्सैल है तो उसे कमेंटबाजी करके बर्बाद कर दिया। हमने देखा है कि हमने बेहतरीन बल्लेबाज दिए हैं लेकिन बॉलर्स को बर्बाद कर दिया गया। इस बातचीत में पाक बेस्ट बॉलर सईद अनवर का भी जिक्र किया गया।
510
इस पूरी बातचीत में पाकिस्तान के चार दिग्गज पाक खिलाड़ी मौजूद थे और क्रिकेट को लेकर विश्लेषण करते नजर आए। इस दौरान अख्तर शोएब मलिक के डेब्यू पर भी खींझ जाहिर करते दिखे।
610
आपको बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी स्वीकार किया है कि उनके टीम साथी रहे शोएब अख्तर ने जो हिंदुओं के उत्पीड़न की बात कही थी, वह सच है। इसके बाद से कई भारतीय नागरिक सोशल मीडिया पर कह रहै हैं कि इससे साबित होता है कि पड़ोसी देश में हिंदुओं के साथ उत्पीड़न होता है।
710
लेग स्पिनर दानिश ने कहा कि शोएब अख्तर ने जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह सही हैं। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी टीम के कुछ खिलाड़ी मेरे साथ खाना तक नहीं खाते थे, क्योंकि मैं एक हिंदू था। शोएब ने सब सही बताया है। मैं उनके नाम भी जाहिर कर सकता हूं जो मुझसे बात करने में हिचकिचाते थे क्योंकि मैं एक हिंदू था। पहले मुझमें हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब सब कह सकता हूं।'
810
दानिश के करियर की बात करें तो उनके नाम टेस्ट में 261 विकेट और वनडे इंटरनैशनल फॉर्मेट में 15 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2010 में नॉटिंगम में खेला था। भारत के खिलाफ उन्होंने केवल 6 टेस्ट मैच खेले और कुल 31 विकेट झटके।
910
उन्होंने करियर का आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2010 में नॉटिंगम में खेला था। भारत के खिलाफ उन्होंने केवल 6 टेस्ट मैच खेले और कुल 31 विकेट झटके।
1010
दानिश को 2009 में एसेक्स के लिए खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। इस लेग स्पिनर को इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 5 साल के लिए बैन कर दिया था। हालांकि उन्होंने बाद में अपील की थी, जिसे खारिज कर दिया गया। दानिश ने 2018 में स्पॉट फिक्सिंग की बात स्वीकार की थी।