- Home
- Sports
- Cricket
- किसी का कोहली से बेहतर स्ट्राइक रेट तो किसी ने पहली गेंद पर संगकारा को किया था आउट, IPL में पहली बार इन देशों के खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
किसी का कोहली से बेहतर स्ट्राइक रेट तो किसी ने पहली गेंद पर संगकारा को किया था आउट, IPL में पहली बार इन देशों के खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
| Published : Dec 13 2019, 09:37 PM IST
किसी का कोहली से बेहतर स्ट्राइक रेट तो किसी ने पहली गेंद पर संगकारा को किया था आउट, IPL में पहली बार इन देशों के खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
13
जहूर खान का जन्म पाकिस्तान में ही हुआ था। जहूर ने पाकिस्तान के फैसलाबाद में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था। इसके बाद जहूर UAE चले गए और UAE के लिए ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में ही जहूर ने शानदार गेंदबाजी की थी। जहूर ने 5.2 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे। इसके बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ ही जहूर ने 34 रन देकर 6 विकेट लिए थे। UAE के लिए किसी भी गेंदबाज का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
23
अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान की गलियों में ही क्रिकेट खेलना सीखा। इसके बाद उनका पूरा परिवार अमेरिका में जाकर रहने लगा। अली खान को अमेरिका में पहली बार फेसबुक के जरिए एक टूर्नामेंट खेलने का आमंत्रण मिला था। इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के बाद अली सभी की नजरों में आ गए। जब ICC ने अमेरिका में क्रिकेट का विस्तार करने की कोशिश की तब अली की किस्मत चमक उठी और उन्हें बड़ी लीग में खेलने का मौका मिला। ओपन ट्रायल में कर्टनी वाल्श ने अली को WICB की 15 सदस्यों की टीम में भी रखा था। अली खान ने अपनी पहली ही CPL गेंद पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगकारा को आउट करके सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद ही उन्हें अमेरिका के लिए खेलने का मौका मिला।
33
जॉर्ज मुन्शी अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को शॉट्स खेलना पसंद है और इस चक्कर में उन्होंने कई बार अपना विकेट भी गंवाया है। जॉर्ज मुन्शी कई मौकों पर रिस्क लेकर शॉट्स भी खेलते हैं पर लय में आने पर किसी गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बनाने की काबीलियत रखते हैं। मुन्शी ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। उन्हें आमतौर पर सीमित ओवरों के खिलाड़ी के रूप में ही देखा जाता है।